Shahrukh khan Upcoming Talk Show: शाहरुख खान फिल्म से नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयारी हैं। किंग खान टीवी पर Ted Talks नाम का एक टॉक शो ला रहे हैं। टॉक शो का पहला सीजन बीते साल ऑनएयर हुआ था। वहीं शो के दूसरे सीजन की भी शूटिंग शाहरुख इसी साल शुरू करने वाले हैं। खबरों की मानें तो शाहरुख खान का नया शो इस साल नवंबर में लॉन्च हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया- Ted Talks सीजन-2 के मेकर्स ने तय किया है कि शाहरुख खान एक खास दिन ही टीवी पर वापसी करेंगे। ऐसे में चर्चा तेज है कि शाहरुख के जन्मदिन (2 नवंबर) पर यह शो लॉन्च कर सकते हैं। इस सीजन में बीते सीजन की तरह ही कई सेलेब्स देखने को मिलेंगे जो अपनी हार और जीत की कहानियों को साझा करेंगे।

शाहरुख ने ट्वीट में लिखा- ”मुझे खुशी होती हैकि मेरे पीछे और गैर मौजूदगी में इस तरह की चर्चा होती है कि मैंने कई फिल्मों को साइन किया है, जिनके बारे में मुझे भी जानकारी नहीं होती है। भाईयों और बहनों मैं जब भी फिल्म करुंगा मैं बताऊंगा कि मैं कर रहा हूं।”

करियर की बात करें तो शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म जीरो में देखा गया था। फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड भूमिका में थीं। आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी, हालांकि शाहरुख की उनके रोल (बऊआ) के लिए तारीफ हुई थी। इसके बाद ऐसी खबरें सामने आईं कि शाहरुख खान संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने वाले हैं। हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

200 करोड़ के घर में रहते हैं शाहरूख खान, देखें- आलीशन मन्नत के अंदर की PHOTOS