सुपरस्टार शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ का एक वीडियो भी शेयर किया। साथ ही यह भी बताया कि ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शाहरुख के चाहने वाले उनकी किसी भी मूवी को मिस नहीं करते। अब अभिनेता के बर्थडे के खास मौके पर फिल्म ‘रईस’ के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने भी हमारे सहयोगी स्क्रीन के साथ बात की और एक्टर के एक्टिंग प्रोसेस और काम करने के तरीके के बारे में बताया।
राहुल ने बताया कि कैसे जब शाहरुख खान की टीम चाहती थी कि वह एक सीन में फैंसी चिकन खाएं, तो अभिनेता ने खुद चुपके से देसी घर का बना मटन खाना पसंद किया। सिर्फ इतना ही नहीं, जब निर्देशक किंग खान से मिलने और ‘रईस’ का नरेशन करने उनके घर गए थे, तो एक्टर ने बहुत सारे सवाल भी किए थे।
यह भी पढ़ें: King Teaser Release: ‘डर नहीं दहशत हूं’, खतरनाक एक्शन अवतार में नजर आए शाहरुख खान, रिलीज हुआ ‘किंग’ का टीजर
राहुल ने बताया अपना अनुभव
रईस में शाहरुख के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा, “वह डायरेक्टर को बिगाड़ देते हैं। यह बहुत शानदार अनुभव था, बहुत मजा आया। वह बहुत उत्सुक और तेज हैं। एक एक्टर के तौर पर, वह बहुत मेहनत करते हैं। वह बहुत तैयारी के साथ आते हैं और हमेशा एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार रहते हैं। वह खुद को पूरी तरह से सौंप देते हैं, कड़े विचारों के साथ नहीं आते।”
डायरेक्टर ने आगे कहा, “उनके साथ काम करना एक कोलैबोरेटिव एक्सपीरियंस था, मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा। उन्हें पता है कि दुनिया में क्या हो रहा है और कहां, खासकर शराब और प्रोहिबिशन कानूनों के सेक्टर में। उन्हें पिछली फिल्मों के बारे में अच्छी जानकारी है। बेसिकली, उन्होंने बहुत कुछ देखा है और बहुत पढ़ा है, इससे कम्युनिकेशन में मदद मिलती है।”
शाहरुख ने पूछे थे कई सवाल
SRK के मन्नत में पहले स्क्रिप्ट नरेशन को याद करते हुए राहुल =ने शेयर किया, “मैं नरेशन के लिए उनसे उनके घर पर मिला। इंटरवल के समय उन्होंने बहुत सारे सवाल पूछना शुरू कर दिया, मैं तो यह भी सोच रहा था कि वह इतने सवाल क्यों पूछ रहे हैं। उन्होंने वहीं मेरा मन पढ़ लिया और कहा कि मैं यह फिल्म कर रहा हूं, तो चलो सारे सवालों के जवाब देते हैं। मैंने उनसे कहा कि मेरी फिल्म में एक डायलॉग है जो उनकी पर्सनैलिटी पर बिल्कुल फिट बैठता है। उन्हें वह लाइन याद थी और उन्होंने तुरंत कहा कि बनिए का दिमाग, मियां भाई की डेयरिंग।”
राहुल ने आगे कहा, “पहली मीटिंग से लेकर आखिरी मीटिंग तक, वह कभी डिस्ट्रैक्ट नहीं हुए, न कोई फोन कॉल, न कोई मैसेज। वह आपको ऐसा महसूस कराते हैं जैसा होना चाहिए। वह आपकी और आपके समय की इज्जत करते हैं, जिससे बहुत मदद मिलती है। वह स्क्रिप्ट डिस्कस करते समय नोट्स बनाते हैं, एक पढ़ाकू लड़के की तरह लगते हैं और यह सच है कि वह आपको गेट तक छोड़ने आते हैं, चाहे कोई बैठा हो या कितना भी टाइम हो रहा हो।”
दो साल किया था इंतजार
‘रईस’ के डायरेक्टर ने आगे बताया, “उन्हें सेट पर आने में थोड़ा समय लगा, उन्हें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ खत्म करनी थी। काफी लंबा इंतजार करना पड़ा, मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए दो साल इंतजार किया। मैं उनसे 2013 में मिला था, लेकिन शूटिंग 2015 में शुरू हुई। पहले शेड्यूल के बाद 7 महीने का गैप भी था। हर मिनट का इंतजार इसके लायक था।”
रईस में शाहरुख ने गुजरात के एक गैंगस्टर का रोल निभाया था, जिसके अंडरवर्ल्ड के दूसरे लोगों से भी कनेक्शन थे। राहुल ने कहा, “उन्होंने मुझे हर सीन में हैरान कर दिया। दूसरा सीन था जब वह जीशान अय्यूब के साथ एक ढाबे पर बैठकर खाना खा रहे थे। उन्हें वहां मटन खाना था। हमें बताया गया था कि वह मटन नहीं खाएंगे और उनका खाना ओबेरॉय से आएगा– चिकन।
मुझे वह सब मिल गया, लेकिन सीन तब तक काम नहीं किया जब तक उन्होंने मटन वैसे नहीं खाया जैसा खाना चाहिए था, क्योंकि वह गुजरात की झुग्गियों के मिया भाई थे। वह कोई सोफिस्टिकेटेड आदमी नहीं है, वह उस सीन में शाहरुख खान नहीं है। मुझे अपना घर का बना हुआ हड्डी वाला मटन और ओबेरॉय का फैंसी चिकन भी मिला।
शाहरुख ने किया मटन खाने का फैसला
राहुल ने कहा, “मैंने उन्हें समझाया कि सीन और किरदार के हिसाब से आपको मटन ही खाना चाहिए, जैसा कुछ लोग कह रहे हैं उसके उलट। फिर उन्होंने कहा कि मैं तो मटन ही खाऊंगा ना। ठीक है, तुम मटन वहां रख दो और टीम को मत बताना। फिर, उन्होंने उस मटन को वैसे ही खाया जैसे कोई मिया भाई खाता है या जिसे खाने में मजा आता है, हड्डियों को चूसते हुए। फिर वह एक बहुत ही नेचुरल सीन बन गया, जिससे सीन और भी अच्छा हो गया।”
