शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। कभी अपने कपड़ों के ब्रैंड को लेकर तो कभी ड्रेग्स केस या फिर एक्टिंग में डेब्यू की वजह से। ऐसे में अब उनके नाम को लेकर एक बार फिर से बाजार गर्म हो गया है लेकिन, इस बार वजह कुछ और है। कोई विवाद नहीं है बल्कि वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से हेडलाइन्स में हैं। कहा जा रहा है कि वो किसी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। उनका नाम ब्राजीलियन एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है हालांकि, इस पूरे मामले पर उनकी ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में रेडिट यूजर के हवाले से कहा जा रहा है कि आर्यन खान और ब्राजीलियन एक्ट्रेस लारिसा बोन्सी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यूजर ने इनके बीच पनपते रिश्ते के बारे में जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि रेडिट यूजर ने आर्यन खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर खंगाला और ध्यान खींचा कि वो लारिसा के पूरे परिवार को फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि आर्यन ने कथित तौर पर लारिसा की मां को उनके जन्मदिन पर एक गिफ्ट भेजा था।
कौन हैं लारिसा?
लारिसा के बारे में बात की जाए तो वो पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। उन्हें गुरु रंधावा के ‘सूरमा सूरमा’ म्यूजिक वीडियो स्टेबिन बेन के म्यूजिक वीडियो और यहां तक कि विशाल मिश्रा के साथ भी देखा गया है। यही नहीं वो अक्षय कुमार की फिल्म ‘देसी बॉयज’ में भी काम कर चुकी हैं।
पहली वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं आर्यन खान
बहरहाल, अगर आर्यन खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो अपनी पहली वेब सीरीज ‘स्टारडम’ को लेकर चर्चा में हैं। शाहरुख के बेटे इसका निर्देशन कर रहे हैं। इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि फैंस उनकी क्रिएटिविटी को देखना चाहते हैं। आर्यन इस वेब सीरीज के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इसमें शाहरुख खान काम करते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन, आर्यन ने इस बात से इनकार किया है।