Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने वाले हैं और उनके फैंस भी इसे लेकर अभी से ही काफी उत्साहित हैं। ऐसे में अभिनेता ने अब अपने चाहने वालों को एक खास तोहफा दिया है। किंग खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि एक्टर के बर्थडे पर उनकी 7 आइकॉनिक फिल्में एक बार फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज की जाएंगी।
एसआरके फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजन
जब से शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से वो अपने चार्म, बुद्धि और प्यार से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। एक दशक से भी ज्यादा समय से उन्होंने आइकॉनिक फिल्में की और यादगार किरदार दिए और आज भी वो बॉलीवुड के बादशाह बने हुए हैं। ऐसे में अब उनके शानदार सफर और कामयाबी का जश्न मनाते हुए, उनकी आइकॉनिक फिल्मों को फिर से थिएटर में दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Sahir Ludhianvi Death Anniversary: शायर नहीं बनते तो उम्दा किस्सागो होते साहिर लुधियानवी, ये था उनका असली नाम
इसमें ‘मैं हूं ना’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘देवदास’, ‘दिल से’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘जवान’ और ‘ओम शांति ओम’ शामिल है। शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी कुछ पुरानी फिल्में थिएटर में वापस आ रही हैं। उनमें आदमी ज्यादा नहीं बदला है… बस बाल थोड़े बदल गए हैं और थोड़ा ज्यादा हैंडसम हो गया हूं।”
इसके आगे उन्होंने लिखा कि शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। पूरे भारत के कुछ चुनिंदा थिएटर में PVR INOX के साथ मिलकर। YRF इंटरनेशनल द्वारा मिडिल ईस्ट, नॉर्थ अमेरिका, UK, यूरोप, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज। नियम और शर्तें लागू।”
बता दें कि इनमें से उनकी कुछ फिल्मों ने पहली बार में भी रिलीज के साथ तहलका मचाया था। ऐसे में अब देखना होगा कि री-रिलीज पर इन्हें कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। वहीं, शाहरुख खान के पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए ‘रा.वन’ और ‘स्वदेश’ जैसी फिल्मों को भी फिर से थिएटर्स में लाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस’ से नौवें हफ्ते बंधा इस कंटेस्टेंट का बोरिया-बिस्तर, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन
