Shah Rukh Khan: स्टार्स-सुपरस्टार्स जब एक साथ एक जगह मिलते हैं तो धमाल होता है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें शाहरुख खान सैफ अली खान के साथ मिलकर अक्षय कुमार की काफी टांग खिंचाई करते नजर आते हैं। एक अवॉर्ड फंक्शन के इस वीडियो क्लिप में शाहरुख और सैफ तो अक्षय को स्टेज पर धड़ाम से गिराने की योजना भी बनाते हैं। इतना ही नहीं शाहरुख अक्षय को गिराने में भी कामयाब हो जाते हैं।
इस वीडियो में जब अक्षय अपनी कमर कसते हैं तो शाहरुख खान से कहते हैं कि शाहरुख जी आपकी वाइफ का फोन आया था। ये सुनते ही शाहरुख खान के कान खड़े हो जाते हैं। इसके बाद शाहरुख मजाक में कुछ ऐसा कह जाते हैं जिसे सुनकर उनकी पत्नी गौरी खान भी हंस पड़ती हैं।
अक्षय कहते हैं- ‘शाहरुख जी आपकी पत्नी का फोन आया था वह कह रही थीं, उन्होंने कहा कि भैया मेरे बच्चे का बर्थडे है तो आओ घर पे , नाच गाना हो जाए, तो मैंने कहा कि मुझे क्यों? तो वो बोलीं कि बेस्ट एंटरटेनर तो आप ही हो।’
इसके बाद शाहरुख (मस्ती में) रिएक्ट करते हुए कहते हैं- ‘आस्तीन की सांप मेरी बीवी।’ इसके बाद अक्षय कुमार शाहरुख को चिढ़ाते हुए गौरी से कहते हैं कि ‘अच्छा जी मैं वहां आ जाऊंगा। आप मुझे कभी भी फोन करें।’ देखें वीडियो:-
अक्षय कुमार और शाहरुख खान दोनों सुपरस्टार्स हैं। दोनों ही बॉलीवुड में एक दूसरे के अच्छे फ्रेंड्स भी हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक गाने में जहां सारे बी-टाउन स्टार्स के चेहरे नजर आए, अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस दिया था।
तो वहीं अक्षय कुमार की ‘हे बेबी’ फिल्म में शाहरुख खान भी एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे। इससे पता चलता है कि ये दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे के लिए कितने सपोर्टिव हैं।

