वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी कि वेव्स 2025 का आगाज हो चुका है। ये तीन दिवसीय समारोह है। इसमें राजनेता से लेकर कई अभिनेताओं तक ने शिरकत की। इस दौरान सभी ने दिल खोलकर अपने विचार रखे। सेलेब्स ने अपने करियर, स्ट्रगल और फिल्मों के बारे में बात की। इसी बीच शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के साथ वेव्स 2025 के स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के सम्मान से लेकर फिल्मों और लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की। उनके सामने करण जौहर थे, जिन्होंने सवाल जवाब किए। इसी बीतचीत में किंग खान ने बताया कि उन्होंने एक बार करण की एक फिल्म को इसलिए रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि उसमें उन्हें स्कर्ट पहनना था। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।
दरअसल, शाहरुख खान और करण जौहर काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्में की और 90 के दशक में एक से बढ़कर रोमांटिक हिट फिल्में भी दी है। ऐसे में वेव्स 2025 के स्टेज पर बातचीत में शाहरुख खान ने बताया कि करण जौहर एक बार उनके घर पर फिल्म का ऑफर लेकर आए थे। हालांकि, उन्होंने इस दौरान इसका नाम लेने से मना कर दिया और बताया कि इसको इसलिए रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि इसमें उनको स्कर्ट पहनना था। किंग खान बताते हैं, ‘केजो (करण जौहर) एक बार मेरे घर आए थे और एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, जिसमें मुझे पूरी फिल्म में स्कर्ट पहननी थी। उसी वक्त मैंने फिल्म को करने से मना कर दिया था।’
शाहरुख खान आगे बताते हैं, ‘सिर्फ यही वो समय था जब मैंने अपने हाथ पीछे खींच लिए थे। मेरा ऐसा था कि ऐसा तो नहीं होगा यार कि मैं पूरी फिल्म में स्कर्ट पहनकर पिक्चर में काम करूंगा। आप जानते होंगे पुराने जमाने में पुरुषों के पास गट्स होते थे। लेकिन, ऐसा भी क्या गट्स की मैं पूरी फिल्म में स्कर्ट पहनूं।’ इस पर करण जौहर कहते हैं, ‘ये तो कैरेक्टर की डिमांड थी ना?’ फिर शाहरुख तुरंत जवाब देते हैं, ‘वो स्कर्ट पहनकर एक्टिंग तू खुद करना। जब तेरा दिल करे बता देना। मैं पैंट्स में ठीक हूं।’
फ्लॉप फिल्मों को लेकर क्या बोले शाहरुख?
इसके साथ ही शाहरुख खान ने इस बातचीत में फ्लॉप फिल्मों को लेकर भी बात की और आगे कहा, ‘जब मेरी कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो मैं उसे बहुत ज्यादा पर्सनल लेता हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग कितनी उम्मीदों के साथ आते हैं कि मुझे शाहरुख की फिल्म एंटरटेन करेगी लेकिन जब उनकी उम्मीद टूटती है तो बहुत बुरा लगता है कि मैंने गंदी फिल्म दी है। मुझे लगता है कि मैंने उनके विश्वास की बेइज्जती की है। ये मुझे अंदर तक तोड़ देता है। फिर मेरा एक मैथेड है कि मैं बाथरूम में जाता हूं रोता हूं। एक दो दिन ऐसे ही दुखी रहता हूं। दुख होता है रोना आता है। एक दो बार तो ऐसा हुआ है कि कूकिंग सीख लेता हूं शेफ बन जाता हूं। एक्टिंग छोड़ देता हूं लेकिन हारता कभी नहीं हूं। हार को खुद पर हावी नहीं होने देता। मेरी सोच है गिरुंगा फिर उठूंगा और काम करूंगा।’
आउटसाइडर और इनसाइडर पर क्या बोले शाहरुख खान?
इसके अलावा शाहरुख खान ने आउटसाइडर और इनसाइडर की बहस पर भी बात की और कहा, ‘बहुत जरूरी है कि किसी भी दुनिया में जगह बनाना। अगर आप खुद पर तरस खाते रहेंगे तो आप इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे।’ एक्टर कहते हैं, ‘जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया। मैंने मान लिया था कि यही मेरी दुनिया है और इंडस्ट्री ने मेरा खुली बाहों के साथ स्वागत किया।’ किंग खान कहते हैं, ‘चांदी की थाली में सजाकर आपको दुनिया में जगह नहीं मिलेगी। अपनी जगह खुद बनाना आप पर निर्भर करता है।’