Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान’ अपने गाने ‘बेशरम रंग’ हाल ही में रिलीज किया गया है,और रीलीज के तुरंत बाद यह विवादों में घिर गया है। फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका की ड्रेस को लेकर विरोध किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दीपिका (Deepika Padukone) ने भगवा बिकिनी पहनकर हिंदू धर्म और साधु संतों का अपमान किया है।

मध्यप्रदेश में फिल्म के बैन करने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट की मांग उठ रही है। फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) कोलकाता पहुंचे और यहां उन्होंने फिल्म पर मचे बवाल को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

शाहरुख खान ने कही यह बात

दरअसल गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हुआ है। इस मौके पर शाहरुख खान सहित बॉलीवुड के अन्य कलाकार पहुंचे। फिल्म फेस्टिवल की उद्घाटन स्पीच के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि ‘कुछ दिनों से हमलोग यहां पर नहीं आए हैं, आपलोगों से मुखातिब नहीं हो पाए हैं, आपलोगों से मिल नहीं पाए हैं, लेकिन अब दुनिया जो है नॉर्मल हो गई है, हम सब खुश हैं, मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और यह बात बताने में मुझे बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले। मैं, आप लोग और दुनिया में जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. किंग खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने जताई आपत्ति

गौरतलब है कि गाने को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने गाने में दीपिका पादुकोण के डांस को सेंसुअल मूव्स और कपड़ों की भी आलोचना की है। रोत्तम मिश्रा ने फिल्म पठान के मेकर्स को कुछ सीन बदलने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर गाने के सीन में बदलाव नहीं हुआ था वह राज्य में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।

बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। यशराज फिल्म के बैनर तले बनी ‘पठान’ 25 जनवरी साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे हिंदी समेत तेलुगु और तमिल भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।