बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। अकसर बेस्ट जोड़ियों में शाहरुख खान और गौरी खान का नाम भी गिना जाता है। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 2018 में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान से सवाल किया गया था कि क्या कभी उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया है? इस बात पर शाहरुख खान ने कहा था कि आधे लोग तो मुझे गे कहते हैं। शाहरुख खान ने इसके साथ ही इंटरव्यू में अपनी पत्नी से किये गए वादे का भी खुलासा किया था।
शाहरुख खान ने पत्नी को धोखा देने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मैं किसी को धोखा नहीं देता। मैंने किसी को भी आर्थिक, भावनात्मक और रोमांटिकली धोखा नहीं दिया है। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं बहुत ईमानदार इंसान हूं। मुझे बस यह लगता है कि किसी को धोखा देना बहुत ही बेकार चीज है।”
शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, “मेरी समस्या यह है कि मैं किसी को भी ना नहीं कह सकता हूं। मैं उन लोगों को दूर नहीं कर सकता हूं, जिनके साथ मैं रहना ही नहीं चाहता हूं। एक दो या पांच शाम के लिए किसी से यौन संबंध बनाना और फिर उससे दूर जाने की कोशिश करना, ये चीजें मुझे बहुत ज्यादा परेशान करती हैं।”
शाहरुख खान ने अफेयर पर बात करते हुए आगे कहा, “मुझे लगता है कि अफेयर करने और धोखा देने का मेरा समय अब खत्म हो चुका है। मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया, इसलिए आधे लोग तो मुझे गे समझते हैं। लेकिन मैं अब बूढ़ा हो चुका हूं। जब मैं मुंबई आया था तो फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी कई धारणाएं बनी हुई थीं। लेकिन यह बताना जरूरी है कि ये चीजें सच नहीं हैं।”
गौरी खान से किये गए वादे पर बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था, “मैंने अपनी पत्नी से यह वादा किया था कि तुम पार्टी में मेरे साथ बिना इस चिंता के जा सकती हो कि उस कमरे में मौजूद किसी भी महिला के साथ मैं सोया होऊंगा। ऐसी कोई भी लड़की तुमसे मिलने नहीं आएगी, जो मुझे तुमसे ज्यादा बेहतर जानती होगी।”

