बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी हिंदी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शाहरुख खान और गौरी 25 अक्टूबर, 1991 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी में शाहरुख खान को अपने ससुर की ओर से कुकरी यानी कटार मिली थी, जो अकसर पंजाबी शादियों में दूल्हे को दी जाती है। लेकिन वह कटार लेकर एक्टर एक पत्रकार के घर पहुंच गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने पत्रकार के पैरों पर हमला तक कर दिया था।

इस बात का खुलासा खुद शाहरुख खान ने तहलका मैगजीन के एक समारोह के दौरान किया था। शाहरुख खान ने बताया था कि मैंने उस वक्त बहुत बुरी तरह से व्यवहार किया था। एक्टर को उनकी इस हरकत के लिए जेल भी जाना पड़ा था। शाहरुख खान ने बताया था कि ‘कभी हां कभी ना’ की शूटिंग के दौरान एक पत्रकार ने उनके और को-स्टार के अफेयर की खबर छाप दी थी।

शाहरुख खान ने बताया था कि उस खबर से गौरी खान परेशान हो गई थीं और सोचने लगी थीं कि कहीं उन्होंने एक्टर संग शादी करके कोई गलती तो नहीं कर दी। एक्टर ने इस बारे में कहा था, “मैंने उस वक्त बहुत बुरी तरह से व्यवहार किया था। मुझे जेल भी जाना पड़ा था। मेरे ससुर ने मुझे एक तलवार दी थी, जैसा कि पंजाबी शादियों में करते हैं। मैं वह तलवार लेकर पत्रकार के घर पहुंच गया।”

शाहरुख खान ने किस्सा साझा करते हुए आगे कहा था, “मेरे ससुर एक आर्मी ऑफिसर हैं, उन्होंने कहा था कि आपको मेरी बेटी की रक्षा करनी होगी। कोई भी उनकी बेटी को कुछ नहीं कह रहा था, लेकिन मुझे लगा कि यह अच्छा हथियार है।” शाहरुख खान ने पत्रकार के घर जाकर उसके पैरों पर वार कर दिया था। इस घटना के बाद अगले ही दिन फिल्म के सेट पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें अपने साथ ले गई थी।

बता दें कि शुरुआत में गौरी खान का परिवार यह बिल्कुल भी नहीं चाहता था कि वह उनसे शादी करें। जहां एक तरफ गौरी खान की मां एक्टर से नफरत करती थीं तो वहीं उनके भाई ने एक्टर को बंदूक की नोंक पर धमकी भी दी थी।