बॉलीवुड के किंग खान की शाहरुख खान की बादशाहत एक बार फिर से बरकरार हो गई है। उनका नाम भारत के सबसे अमीरों की लिस्ट में शुमार हो गया है। इसी के साथ ही वो बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता भी बन गए हैं। भारत के टॉप रईसों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें किंग खान ने ऋतिक रोशन और अमिताब बच्चन जैसे स्टार्स को पछाड़ दिया है और टॉप पर जगह बनाई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एक साल में उनकी नेटवर्थ में एक हजार करोड़ की उछाल दर्ज की गई है। अब उनकी कुल नेट वर्थ जानकार हर कोई शॉक्ड है। भारत के सबसे अमीरों की लिस्ट में पहले नंबर पर गौतम अडानी और दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं।
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी की गई है, जिसमें शाहरुख खान ने भारत के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, शाहरुख की नेटवर्थ 7,300 करोड़ हो गई है। जबकि, फोर्ब्स की 2023 की रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल एक्टर की नेटवर्थ 6300 करोड़ थी। इस हिसाब से पिछले एक साल में किंग खान की नेट वर्थ में एक हजार करोड़ की उछाल देखने के लिए मिली है।
लिस्ट में कौन कितने नंबर पर?
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शाहरुख खान के अलावा अमिताभ बच्चन, जूही चावला, करण जौहर और ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है। इन स्टार्स ने भी इस लिस्ट में पहली बार जगह बनाई है। जारी की गई लिस्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ 1600 करोड़, जूही चावला की नेट वर्थ 4600 करोड़, ऋतिक रोशन की नेट वर्थ 2000 करोड़ और करण जौहर की 1400 करोड़ नेट वर्थ है। इस लिस्ट में शाहरुख खान के बाद दूसरे नंबर पर जूही चावला का नाम है फिर ऋतिक, अमिताभ बच्चन और अंत में करण जौहर।
कहां-कहां से कमाते हैं शाहरुख खान?
इसके साथ ही शाहरुख खान की कमाई के बारे में बात की जाए तो रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि वो एक फिल्म में काम करने के लिए 150-250 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा एक्टर फिल्मों में प्रॉफिट भी शेयर करते हैं। ‘पठान’ में एक्टर ने 60 प्रतिशत प्रॉफिट शेयर किया था और करीब 200 करोड़ घर ले गए थे। फिल्मों के अलावा किंग खान प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी चलाते हैं। बताया जाता है कि इससे हर साल करीब 500 करोड़ रुपए की कमाई होती है।
शाहरुख खान विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं। एक ऐड के लिए वो 3.5 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं, उनके पास मुंबई में 200 करोड़ रुपए वाला घर मन्नत भी है। वहीं दूसरा घर लंदन में है, जिसकी कीमत 183 करोड़ बताई जाती है। इसके साथ ही उनके पास दुबई में जन्नत नाम का एक विला भी है। यही नहीं, एक्टर के पास महंगी और लग्जरी गाड़ियां भी हैं। उनके पास अपनी वैनिटी वैन भी है।