शाहरुख खान आज भले ही बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाने जाते हैं लेकिन अपनी पत्नी गौरी को किया वादा आज तक पूरा नहीं कर पाए। दरअसल शाहरुख खान शादी के बाद गौरी खान को जब हनीमून पर ले गए थे, उसी दौरान गौरी से वादा किया था कि वह उन्हें पेरिस ले जाएंगे। शाहरुख खान ने खुद इस वाकये से जुड़ा किस्सा एक अवॉर्ड शो में शेयर किया था।
मालूम हो कि साल 2019 में मुंबई में आयोजित एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड शो में विक्की कौशल ने शाहरुख को एक तस्वीर दिखाई थी कि जो उनके हनीमून के दौरान की थी। तस्वीर को देखते ही शाहरुख गौरी खान से किए झूठे वादे की याद आ गई।
इस तस्वीर को देखते हुए शाहरुख खान ने कहते हैं कि “यह मेरी पसंदीदा तस्वीर है. जब मेरी शादी हुई थी तो मैं काफी गरीब था, जबकि गौरी मिडल क्लास फैमिली से थी। ऐसे में बाकी लोगों की तरह ही मैंने उनसे वादा किया था कि शादी के बाद मैं उन्हें पेरिस लेकर जाउंगा और आइफिल टॉवर दिखाऊंगा। शाहरुखा खान आगे बताते हैं कि गौरी से किया ये वादा दरअसल झूठ था। क्योंकि न तोउनके पास पैसे थे और न ही एयर टिकट थी। लेकिन किसी तरह गौरी को उन्होंने मना लिया।”
शाहरुख आगे बताते हैं कि वह गौरी को पेरिस तो नहीं ले गए लेकिन पेरिस बोल दार्जीलिंग जरूर ले गए। इस किस्से को शेयर करते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कहा, “आखिर में, हमें ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के एक गाने की शूटिंग के लिए दार्जीलिंग जाना था। और मुझे लगा कि गौरी ने विदेश यात्रा नहीं की है तो वह ज्यादा नहीं जान पाएंगी। इसलिए मैं उसको पैरिस बोलकर दार्जीलिंग ले गया।” गौरी के माता-पिता को मनाने के लिए शाहरुख को बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। हालांकि दोनों की शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई थी।

