बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का एक्टर के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का टीजर 10 जुलाई को रिलीज होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बल्कि टीजर से पहले मेकर्स ने फैन्स को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। मेकर्स ने टीजर से पहले फिल्म की प्रीव्यू रिलीज कर दिया है। वीडियो में शाहरु खान के कई लुक देखने को मिल रहे हैं। जवान के 2 मिनट और 12 सेकेंड के प्रीव्यू वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

वहीं कुछ लोग शाहरुख खान के लुक्स की तस्वीरें शेयर कर फिल्म के डायरेक्टर एटली को ट्रोल कर रहे हैं। इन सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस प्रीव्यू में ज्यादातर सीन्स किसी ना किसी फिल्म से कॉपी किए गए हैं। यूजर्स ने सबूत शेयर करते हुए एटली को ‘मास्‍टर ऑफ कॉपी-पेस्‍ट’ कहना शुरू कर दिया है।

यूजर्स ने पेश किए सबूत

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि जवान के प्रीव्यू के कई सीन्स साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली, मार्वल की वेब सीरीज मून लाइट से हूबहू मेल खाते हैं। प्रीव्‍यू वीडियो में एक बच्‍चे को बिल्‍कुल ‘बाहुबली’ वाले अंदाज में हाथों में उठाते हुए दिखाया गया है। जबकि शाहरुख के आधे चेहरे पर मास्‍क वाले लुक को ‘अपरिचित’ फिल्‍म से कॉपी-पेस्‍ट बताया जा रहा है।

चेहरे पर पट्टी बांधे शाहरुख का लुक ‘डार्क मैन’से कॉपी है, वहीं पट्ट‍ियों में लिपटे शाहरुख को एक्‍शन करते देख लोगों को मार्वल की वेब सीरीज ‘मून लाइट’से मिलता है। ट्रेन में शाहरुख खान का बिना बालों वाला लुक यूजर्स को रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी द बॉस’ जैसा लग रहा है। वहीं हाईवे पर बाइक चेजिंग सीन थाला अजीत की फिल्म ‘वलीमाई’ से कॉपी दिख रहा है।

यूजर्स ने एटली को सुनाई खरी-खोटी

एक यूजर ने लिखा कि ‘शाहरुख खान की इस फिल्म से कोई नफरत नहीं है। लेकिन एटली ने यह अच्‍छा नहीं किया है। उन्‍होंने एक बार फिर कॉपी-पेस्‍ट वाली फिल्‍म बना दी।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अगर कॉपी पेस्ट करना कला है तो एटली इसके मास्टर है। ‘ बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। इसमें नयनतारा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। करीब 220 करोड़ रुपये के बजट में बनी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।