CineGram: अगर आपको याद हो बहुत पहले शाहरुख खान एक शो होस्ट किया करते थे, जिसका नाम था ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं’। इस गेम रियलिटी शो में किंग खान लोगों से सवाल पूछते थे। कोई ना कोई गेस्ट शो में मेहमान बनकर शामिल होता था। एक बार शाहरुख खान के इस शो में राजनेता लालू प्रसाद यादव गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। शो के दौरान शाहरुख खान ने उन्हें उनकी फैमिली की तस्वीर दिखाई और उनसे बेटियों के नाम पूछे थे। जिसका जवाब लालू प्रसाद ने ऐसा दिया कि खुद किंग खान अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

शाहरुख खान ने लालू प्रसाद यादव की पुरानी तस्वीर दिखाकर पूछा, ”ये आपकी फैमिली की तस्वीर है, तो इसमें हमें बताएं कौन-कौन हैं इस तस्वीर के अंदर?”

जवाब में लालू कहते हैं, ”हमारी पत्नी हैं रबड़ी देवी जी, ये दोनों बेटियां हैं हमारी।”

शाहरुख खान पूछते हैं, ”नाम क्या है इनका?”

जवाब में लालू प्रसाद यादव कहते हैं, ”नाम तो हम भुला गए हैं।”

South Adda: भगदड़ में महिला ने गंवाई जान तो एक दिन के लिए जेल गए अल्लू अर्जुन, अब परिवार को ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने दी मोटी रकम

ये शो जब ऑनएयर हुआ था तब इसकी खूब चर्चा हुई थी, अभी भी लोग इस सीन को याद करते हैं और अक्सर इसका जिक्र करते हैं। सोशल मीडिया पर भी हाल ही में ये क्लिप वायरल हुई।

बात करें शाहरुख खान की तो उनकी अपकमिंग फिल्म किंग है। जिसमें वो बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे।

TV Adda: कौन हैं अद्रिजा रॉय? रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ की नई आध्या, अलीशा परवीन को किया है रिप्लेस