शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) की चर्चित फिल्म ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ (Raju Ban Gaya Gentleman) ने हाल ही में 30 साल पूरे किए। हाल ही में इस फिल्म के राइटर और एसोसिएट डायरेक्टर मनोज लालवानी ( Manoj Lalwani) ने फिल्म से जुड़े तमाम रोचक किस्से साझा किए। बॉलीवुड हंगामा (Bollywood Hungama) से बातचीत में मनोज लालवानी ने बताया कि फिल्म के लीड हीरो शाहरुख खान ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अपना हनीमून मनाया था। जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उसी दौरान शाहरुख और गौरी खान की शादी हुई थी

शाहरुख खान-गौरी को फ्लाइट से भेजा था दार्जिलिंग

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी (Gauri Khan) की जिन दिनों शादी हुई, उन्हीं दिनों ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के कुछ सीन की शूटिंग दार्जिलिंग में होनी थी। लालवानी ने बताया कि शाहरुख की दिल्ली में शादी हुई और उसके बाद उन्होंने अपना हनीमून दार्जिलिंग में ही मनाया था। मुझे याद है कि फिल्म का पूरा क्रू सेकंड क्लास ट्रेन में दार्जिलिंग तक गया था, 36 घंटे की थकाऊ यात्रा थी। लेकिन शाहरुख और गौरी को फ्लाइट से भेजा गया था। लालवानी ने बताया कि शाहरुख खान और गौरी के हनीमून का पूरा खर्च फिल्ममेकर्स ने उठाया था।

शाहरुख के कमरे में भिजवाया था हीटर

मनोज लालवानी ने कहा कि ‘शाहरुख खान का हनीमून ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ के प्रोडक्शन के खाते पर हुआ था। उन दिनों दार्जिलिंग में बहुत ठंड थी। शाहरुख के कमरे में कोई हीटर नहीं था। मैं और अजीज भाई (फिल्म के डायरेक्टर अजीज मिर्जा) भी उसी होटल में ठहरे थे। हमारे पास हीटर था, हमने फौरन शाहरुख और गौरी को अपना हीटर भिजवा दिया था।

आपको बता दें कि साल 1992 में आई ‘राजू बन गया जेंटलमैन’ में शाहरुख खान, जूही चावला के अलावा अमृता सिंह और नाना पाटेकर भी नजर आए थे। उन दिनों यह फिल्म खूब चली थी। इस फिल्म को राज कपूर की मशहूर फिल्म श्री 420 से इंस्पायर भी बताया गया था।