बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी ‘जवान’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। ‘जवान’ की रिलीज को 50 दिनों से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन यह फिल्म भी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा है।
एक्टर ने साल ही शुरूआत में ‘पठान’ से गर्दा उड़ाया था। पठान बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉबस्टर साबित हुई थी। ‘पठान’ से 1000 करोड़ की कमाई करने के बाद ‘जवान’ ने भी कमाई के मामले में कई रिकार्ड तोड़ दिए।
वहीं अब शाहरुख खान साल के अंत में एक और नई फिल्म डंकी लेकर आ रहे हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म का निर्देशन ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि किंग खान की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ और ‘पठान’ की तरह ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इस बीच ‘डंकी’ के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
इस दिन रिलीज होगा डंकी टीजर
शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म डंकी को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। सोमवार की रात को सोशल मीडिया पर #DunkiTeaser ट्रेंड भी करने लगा है। किंग खान के फैन क्लब ने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘डंकी का टीजर 50 सेकंड और 1.49 मिनट की लंबाई के साथ प्रमाणित हुआ है. सबसे बड़े एक्टर-डायरेक्टर की फिल्म के लिए तैयार रहें।’
वहीं Sacnilk के की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी का टीजर शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर 2 नवंबर को रिलीज होने वाला है। वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से ये भी दावा किया गया है कि 2 नवंबर को शाहरुख खान अपने फैंस के लिए मुंबई में एक बर्थडे इवेंट होस्ट करेंगे। उसी इवेंट में डंकी का टीजर रिलीज किया जाएगा। वहीं सेंसर बोर्ड ने डंकी के टीज़र को यू सर्टिफिकेट दिया है।
सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी डंकी
बता दें कि डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि डंकी को 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है। दरअसल, लेट्स सिनेमा के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के अनुसार, पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन में देरी के कारण डंकी को 22 दिसंबर से 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है’डंकी’ का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के जरिए राजकुमार हिरानी फिल्म्स और जियो स्टूडियोज के साथ किया गया है। फिल्म में शाह रुख खान और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के अलावा दिया मिर्जा, बोमन ईरानी भी नजर आएंगे। इसके अलावा खबर है विक्की कौशल कैमियो करते हुए दिखाई देंगे।
