आमिर खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो ऐसे कलाकार हैं जिन्हें हिंदुस्तान की जनता का भरपूर प्यार मिला है। लेकिन पिछले कुछ समय से ये दोनों अभिनेता ‘देशभक्ति’ को लेकर विवादों में रहे हैं। बकौल शाहरुख की एक बहुचर्चित फिल्म ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ‘माई नेम इज खान’। इसकी तर्ज पर शाहरुख अब कहते हैं, ‘माई नेम इज खान और मैं एक देशभक्त हूं’। प्रशंसकों के बीच किंग खान के नाम से जाने वाले अभिनेता ने एक बार फिर इस बात पर दुख जताया कि मुझे बार-बार अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए मजबूर किया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी समर्थन किया।

शनिवार को दिल्ली में मौजूद शाहरुख खान ने कहा कि जब उन्हें अपनी देशभक्ति साबित करने को कहा जाता है, तब कभी-कभी उन्हें बहुत दुख होता है और यहां तक कि उन्हें रोने का मन कर जाता है। साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा है कि उनसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है।

असिहष्णुता पर बहस के मद्देनजर पिछले साल 50 साल के यह अभिनेता अपनी टिप्पणियों को लेकर विवाद में घिर गए थे और उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ की हालिया कड़ी में रजत शर्मा से कहा, ‘कभी-कभी कभी मुझे दुख होता है, यहां तक कि मेरा रोने का मन करता है, जब मुझे यह कहने को मजबूर किया जाता है कि मैं इस देश से हूं, मैं एक देशभक्त हूं’।

खान ने कहा कि युवाओं को उनका यह संदेश है कि उन्हें सहिष्णु होना चाहिए और इस देश को आगे जाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरी फिल्म फैन हिट हो या नहीं, मैं आखिरी बार कहना चाहता हूं, मैं इसे नहीं दोहराऊंगा कि मुझसे बड़ा कोई देशभक्त नहीं है’।

शाहरुख ने नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा, ‘मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं। देश की आवाम जब किसी को चुनती है, वो चाहे नरेंद्र मोदी जैसा महान शख्स क्यों न हो? हम सब को उस नेता का समर्थन करना चाहिए। यह बहुत जरूरी है, क्योंकि देशवासियों ने उन्हें बहुमत देकर चुना है’। शाहरुख ने आगे कहा, ‘मैं राजनीति करने वाला कोई नेता नहीं हूं, देश के राजनीतिक माहौल पर टीका-टिप्पणी करना मेरा काम नहीं है। मैं एक मनोरंजन करने वाला आदमी हूं, मेरी क्या मजाल है कि मैं कोई ऐसी टिप्पणी करूं, जो देशहित में न हो’।
मोदी के ‘फैन’
कभी-कभी मुझे दुख होता है, यहां तक कि मेरा रोने का मन करता है, जब मुझे यह कहने को मजबूर किया जाता है कि मैं इस देश से हूं, मैं एक देशभक्त हूं। मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं। देश की अवाम जब किसी को चुनती है, वो चाहे नरेंद्र मोदी जैसा महान शख्स क्यों न हो? हम सब को उस नेता का समर्थन करना चाहिए। यह बहुत जरूरी है, क्योंकि देशवासियों ने उन्हें बहुमत देकर चुना है।… शाहरुख खान