हालिया रिलीज फिल्म रईस में लैला-लैला सॉन्ग में अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस देने वाली अभिनेत्री सनी लियोनी शाहरुख के साथ काम करके काफी खुश हैं। वे इन दिनों शाहरुख की काफी तारीफ कर रही हैं। सनी लियोनी का मानना है कि सुपरस्टार  शाहरुख खान न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वे एक डेडीकेट पिता भी हैं। दरअसल, सनी लियोनी फिल्म के सॉन्ग लैला-लैला की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताते हुए देखा। इस दौरान अबराम भी वहां रहे। वे शूटिंग के दौरान शाहरुख खान के सबसे क्यूट छोटे बेटे अबराम से भी मिली। सनी ने कहा अबराम काफी क्यूट हैं। इससे पहले सनी अबराम से करीब  सात महीने पहले मिली थी। रईस की शूटिंग के दौरान सनी ने अबराम के साथ कुछ वक्त भी बिताया। सनी ने कहा, शूटिंग के दौरान वह अपने पापा के साथ बहुत बिजी था।  मैं उसको परेशान नहीं करना चाहती थी।

srk-abram2-759

 

आपको बता दें कि शाहरुख खान तीन बच्चों-बेटे आर्यन और अबराम और बेटी सुहाना के पिता है। सनी ने कहा, “शाहरुख खान एक काफी डेडीकेटिड पिता हैं। यहां तक कि जब उनका बड़ा बेटा आया तो उन्होंने जिस तरह से ध्यान दिया वह बेहतरीन था। शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ गुजरात के 1980 की एक शराब तस्कर की कहानी है। तस्कर के व्यापार को एक सख्त पुलिस अधिकारी नाकाम कर देता है। इस फिल्म का निर्माण एक्सल एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान भी हैं।

parul-image-784-410 srk-abram-759