बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान (Shah rukh khan) ‘पठान’ (Pathaan) की सक्सेस के बाद से काफी चर्चा में हैं। कभी अपनी अपकमिंग फिल्मों के ऐलान को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ की वजह से। ऐसे में उनका एक वीडियो भी वायरल ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’के इवेंट से वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें पत्नी गौरी खान को उन पर भड़कते हुए देखा गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात ने जोर पकड़ लिया था कि इनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। लेकिन इसी बीच अब ‘पठान’ को वाइफ पर प्यार लुटाते हुए देखा गया है।

दरअसल, गौरी खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो फैंस के साथ खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने खान फैमिली की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें परिवार के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। उनकी इस तस्वीर को देखकर लोग इसे एक कंप्लीट और परफेक्ट फैमिली बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में देख सकते हैं कि शाहरुख खान, गौरी, सुहाना, आर्यन और अबराम साथ में पोज दे रहे हैं। सभी ने मैचिंग ड्रेस पहनी हुई है। ब्लैकआउट फिट में एक ही फ्रेम में खान फैमिली कमाल की लग रही है।

शाहरुख ने गौरी पर लुटाया प्यार
इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही गौरी ने लिखा, ‘फैमिली वो है, जो घर को घर बनाती है’। अब उनकी इस पोस्ट पर लोगों का ध्यान शाहरुख के कमेंट ने खींच लिया। वो इस तस्वीर को देखने के बाद खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और उन्होंने गौरी पर प्यार लुटाते हुए लिखा, ‘यार गौरी तुमने कितने प्यार बच्चे पैदा किए हैं’। इनकी फोटो पर इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं। गौरी की पोस्ट और शाहरुख का रिएक्शन इंटरनेट पर छा गया है। इसमें कुछ लोग अबराम को लेकर तंज भी कस रहे हैं। हालांकि, इस पर गौरी और शाहरुख दोनों ने ही कोई प्रतिक्रिया दी है।

देखिए शाहरुख-गौरी खान का वायरल वीडियो

‘पठान Vs टाइगर’ में शाहरुख-सलमान की होगी टक्कर
बहरहाल, अगर इसके अलावा शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे और इसकी सफलता के बाद मेकर्स को नई किरण मिली थी। अब किंग खान के अगले प्रोजेक्ट का भी ऐलान कर दिया गया है। शाहरुख की आने फिल्म ‘पठान Vs टाइगर’ है। बताया जा रहा है कि वो सलमान खान के साथ भिड़ेंगे। अब इनकी घमासान टक्कर को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।