शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग के बारे में हर कोई जानता है। उनके फैन न केवल भारत बल्कि विदेश में भी हैं। किंग खान ने चार साल बाद 2023 में बड़े पर्दे पर कमबैक किया है और एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सुपरस्टार हैं। शाहरुख खान की पहले ‘पठान’ आई और फिर ‘जवान’। अब उनकी फिल्म ‘डंकी’ रिलीज के लिए तैयार है और उनके फैंस में इतना क्रेज है कि वह विदेश से भारत आ रहे हैं। जी हां! अपकमिंग फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है और विदेश में रह रहे किंग खान के फैंस इसके लिए लंबी यात्रा तय करने वाले हैं। 100 से अधिक लोग इस फिल्म को परिवार के साथ देखने भारत आ रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर कुछ ऐसा है जिसे देखने के बाद विदेश रहने वाले हर भारतीय को अपने देश की याद आना जायज है। फिल्म में भारत के गांव के वो विजुअल्स और भावनाएं दिखाई हैं, जो बाहर रह रहे भारतीय के मन में घर वापसी का ख्याल लाने के लिए काफी है। इसलिए दुनिया के अलग-अलग कोने से किंग खान के फैंस इंडिया आकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस फिल्म को एन्जॉय करना चाहते हैं। फैंस फिल्म को देखने के लिए नेपाल, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य देशों से भारत आ रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो Dunki हर उस देश में दिखाई जाएगी जहां किंग खान के फैंस रहते हैं। ‘डंकी’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। पहले फिल्म का टीजर और अब ड्रॉप 1 और 2 फैंस का क्रेज बढ़ाने के लिए काफी हैं। हाल ही में जारी किए गए डंकी ड्रॉप 1 (वीडियो यूनिट) और दिल को छू लेने वाले डंकी ड्रॉप 2: ‘लुट पुट गया’ गाने ने पहले ही प्रशंसकों को प्यार, दोस्ती और परिवार की दुनिया में डुबो दिया है।
‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर ने रंगीन किरदार निभाए हैं। जिओ स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की इस फिल्म का निर्माण, राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने किया है। फिल्म को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है।
7 दिसंबर को रिलीज नहीं होगा ट्रेलर
शाहरुख खान की इस फिल्म का ट्रेलर 7 दिसंबर को रिलीज होने वाला था, जो अब नहीं होगा। फैंस के लिए बुरी खबर है। मेकर्स ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि फिल्म के ट्रेलर की नई रिलीज क्या होगी।