मेट गाला 2025 का आयोजन 5 मई, 2025 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने वाला है। इस बार उनका सपना सच होने जा रहा है। वो मेट गाला में डेब्यू करने जा रहे हैं। डेब्यू की चर्चा के बीच किंग खान न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एयरपोर्ट से वीडियो भी सामने आया है। फैंस उन्हें न्यूयॉर्क में देखकर काफी खुश हैं। उन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा गया और इस बीच वो फैंस को हग करते हुए भी नजर आए।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में शाहरुख खान को हवाई अड्डे पर एक अमेरिकी सीमा शुल्क अधिकारी ले जा रहा है। इसी बीच एक्टर को अपने फैंस से भी मिलते-जुलते देखा गया। फैंस अपने चहेते स्टार को देखने लिए बेताब दिखे। किंग खान भी एयरपोर्ट पर उनसे दिल से मिलते दिखे। उन्होंने फैन से हाथ भी मिलाया। कार में बैठने से पहले उन्होंने एक फैन को हग भी कर लिया। शाहरुख का ये वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, ‘एसआरके का सपना सच हो गया।’ इस दौरान अगर एक्टर के लुक की बात की जाए तो उन्हें वीडियो में सफेद टी-शर्ट, स्लेटी हूडी जैकेट और कार्गो जींस में देखा जा सकता है।
मेट गाला 2025 में इंडियन्स स्टार्स
मेट गाला 2025 में शाहरुख खान के अलावा कई सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं। इसमें दिलजीत दोसांझ के डेब्यू की भी चर्चा थी, जिन्होंने कंफर्म कर दिया है कि वो भी इस फंक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। वहीं। प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी को लेकर भी चर्चा है कि वो भी इस फंक्शन का हिस्सा बन सकती हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री इस समय न्यूयॉर्क में हैं। वह मेट गाला 2025 के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया कस्टम कॉउचर पहनने वाली हैं। यह फैशन इवेंट 5 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाएगा।
क्या है मेट गाला 2025 की थीम?
मेट गाला 2025 की इस साल की थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ है। इस थीम को लेकर बताया गया है कि ये मोनिका एल. मिलर की पुस्तक स्लेव्स टू फैशन: ब्लैक डैंडीज्म एंड द स्टाइलिंग ऑफ ब्लैक डायस्पोरिक आइडेंटिटी से ली गई है।
शाहरुख खान का प्रोफेशनल फ्रंट
इसके अलावा शाहरुख खान के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी रही फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी अहम रोल में हैं। इसकी रिलीज को लेकर बताया जा रहा है कि फिल्म को 2026 में रिलीज किया जा सकता है। इसका निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।