बॉलीवुड में इन दिनों लगातार स्टार्स को धमकियां मिल रही हैं। जहां सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। उनकी सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है। इसी बीच शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और धमकी देने वाले की तलाश जारी कर दी थी। 2 नवंबर को इस मामले को पुलिस में दर्ज कराया गया था। ऐसे में अब मुंबई पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है।
समाचार एजेंसी ANI की मानें तो शख्स की गिरफ्तारी को लेकर मुंबई पुलिस की ओर से कहा गया कि उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। मुंबई पुलिस फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि सुपरस्टार एक्टर को फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले को दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। कॉल को ट्रेस किया गया तो पता चला कि ये कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर से था। शख्स की पहचान फैजान खान के नाम से की जा रही है। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश की थी। फैजान को लेकर बताया जा रहा है कि वो पेशे से एडवोकेट है और पंडरी थाना क्षेत्र का निवासी है। फैजान का फोन कुछ दिन पहले ही गुम हो दगया था। इसके बारे में उन्होंने सूचना भी दी थी। शख्स के फोन से ही एक्टर को कॉल गया था।
हाई अलर्ट पर सलमान खान की सिक्योरिटी
गौरतलब है कि सलमान खान पिछले काफी समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं। एनसीपी नेता और उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनकी सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया। एक्टर अपने कमिटमेंट हाई सिक्योरिटी के बीच पूरे कर रहे हैं। लगातार धमकियों की वजह से सलमान फैंस काफी चिंता में थे लेकिन, उनकी सिक्योरिटी को काफी बढ़ाया गया है।