बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बेटी सुहाना खान अपने सुपरग्लैम लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। सुहाना पैपराजी की पसंदीदा हैं। सुहाना ग्लैमरस स्टारकिड्स में से एक हैं। उनका हर लुक लोगों को बेहद पसंद आता है। वह फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। लेकिन फिल्मों से पहले सुहाना एड की दुनिया में कदम रख दिया है।
दरअसल, सुहाना खान न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन का नया चेहरा बन गई हैं, सोमवार को मुंबई में आयोजित एक मीडिया इवेंट में सुहाना को लेकर ये अनाउंसमेंट किया गया। सुहाना ने अनाउंसमेंट के दौरान पहली बार मीडिया इवेंट में बात की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि सुहाना खान इसी साल जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं और इससे पहले एक इंटरनैशनल ब्रैंड का सुहाना को बड़ा मौका मिला है। सुहाना के फैंस ये खबर सानने आने के बाद काफी एक्साइटेड हैं।
रेड आउटफिट सुहाना का दिखा अलग अंदाज
सुहाना खान इंटरनैशनल ब्रैंड के लॉन्च इवेंट के दौरान काफी खूबसूरत लग रही थीं। सुहाना रेड कलर के आउटफिट में थीं और काफी डिसेंट लुक में नजर आ रही थीं। वह अपने फैशन सेंस से सभी को इंप्रेस करती नजर आ रही थीं। इस दौरान सुहाना के साथ और भी कई बड़ी पर्सनालिटीज इस दौरान नजर आईं। बिजनेस वर्ल्ड से अनन्या बिर्ला और मॉडल एक्छा केरुंग इस लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनीं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे और स्टार बेडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधू भी इस समारोह का हिस्सा वाली थीं, लेकिन वह किसी कारण से नहीं बन सकीं।
सुहाना खान ने क्या कहा
इस इवेंट के दौरान सुहाना खान ने पहली बार मीडिया इवेंट में बात की है। सुहाना ने कहा कि ‘मेबेलिन का ब्रैंड एंबैसरडर बनना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है और इस ब्रैंड का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं। मैं चाहती हूं कि आपलोग वो सबकुछ जल्द देखें जिसे हमने इस प्रॉडक्ट के लिए फिल्माया है।’
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
सुहाना खान के इस इवेंट के दौरान के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सुहाना के वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। जहां कुछ लोग सुहाना की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘स्टारकिड्स को बिना किसी बड़ी फिल्म या गाने की रिलीज के ही ब्रांड एंडोर्समेंट मिल जाते हैं। अब इससे ज्यादा और क्या ही प्रूफ चाहिए कि एक्टर्स जो बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं, उन्हें कितना स्ट्रगल करना पड़ता है।’ रवेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुई हैं ये। कई सुंदर लड़कियां और मॉडल्स है लेकिन आपको तो नेपो किड को ही चुनना है।’ एक यूजर ने लिखा ‘7 इंच हील्स पहनने से कोई सुंदर नहीं बनता।’