लंदन। सुपरस्टार शाहरूख खान ने बॉलीवुड की लोकप्रियता और खुद अपनी सफलता का श्रेय ब्रिटेन में बसे भारतीय समुदाय को दिया है। 48 वर्षीय शाहरूख अपनी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की टीम के साथ लंदन में मौजूद थे जिसमें उनकी सह-कलाकार दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन के अलावा निर्देशक फराह खान भी थे।
रविवार को लंदन में हुए संवाददाता सम्मेलन के दौरान शाहरूख खान ने बताया, ‘हम लोग लंदन और ब्रिटेन में मौजूद उन सभी लोगों की वजह से स्टार हैं, जिन्होंने हमारी फिल्मों को पसंद किया है और सहयोग दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘आपको जनसंख्या में जो विविधता यहां देखने को मिलती है वह व्यापक है।
निजी तौर पर, कई वजहों से यह मेरा पसंदीदा शहर है।’ निर्देशक फराह खान ने कहा, ‘मैं पहली बार वर्ष 1986 में ‘वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप्स’ में हिस्सा लेने के लिए पहली बार लंदन आई थी। खास बात यह है कि फिल्म भी वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप्स के बारे में है।’ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ब्रिटेन में दिवाली के मौके पर यानी 23 अक्तूबर को सिनेमाघरों में लगेगी जबकि भारत में यह फिल्म एक दिन पहले, 22 अक्तूबर को रिलीज होगी।