शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है, उन्हें किंग बनने के पीछे उनकी वो तमाम फिल्में हैं जिनमें काम करके शाहरुख खान ने खुद को प्रूव किया और हर फैन के दिलों में राज़ करने लगे। शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर ‘पठान’ के साथ वापसी कर रहे हैं, जो रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग’ को खूब ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन ट्रोलिंग से कहां सुपरस्टार को कुछ फर्क पड़ने वाला है, वो तो सेल्फ मेड किंग हैं। उन्हें बॉलीवुड का किंग बनाया है उनकी फिल्मों ने। उनके फिल्मी करियर में एक ऐसी ही फिल्म थी ‘बाज़ीगर’। इस फिल्म ने शाहरुख खान को रातों-रात स्टार बना दिया था। शाहरुख खान को पहला फिल्मफेयर भी इसी फिल्म के लिए मिला था और काजोल-शिल्पा शेट्टी भी इसी फिल्म के बाद फेमस हुई थीं।
सलमान ने बाज़ीगर के लिए क्यों किया था मना?
अब्बास-मस्तान ने शाहरुख से पहले सलमान खान को ‘बाज़ीगर’ ऑफर की थी, मगर सलमान उस वक्त राजश्री की फिल्म कर रहे थे और उन्होंने डेट की वजह से फिल्म करने से मना कर दिया था। वहीं उनके पिता सलीम खान ने भी कहा था कि अभी सलमान के लिए इस तरह की फिल्में करना रिस्की हो जाएगा।
अनिल कपूर, अक्षय कुमार, आमिर खान और अजय देवगन को भी ऑफर हुई थी फिल्म ‘बाज़ीगर’
बाज़ीगर हॉलीवुड मूवी ‘A kiss Before Dying’ पर बेस्ड फिल्म है जिसका हीरो एक विलेन होता है, जो फिल्म की लीड एक्ट्रेस को बिल्डिंग से नीचे फेंक देता है। अब ये स्क्रिप्ट मेकर्स जिस भी एक्टर के पास लेकर जा रहे थे वो मना कर दे रहा था, क्योंकि हीरो के ज़माने में विलेन किसे बनना था? स्क्रिप्ट लिखकर जब अब्बास-मस्तान, अनिल कपूर के पास पहुंचे तो उन्होंने इस फिल्म को रिस्की कहते हुए मना कर दिया था।
अजय देवगन, अक्षय कुमार और आमिर खान ने भी उस वक्त इस एंटी हीरो फिल्म को करने से मना कर दिया, और फिर फिल्म पहुंची शाहरुख खान के पास।
जब शाहरुख को बाज़ीगर ऑफर हुई उस वक्त तक नहीं रिलीज हुई थी उनकी कोई फिल्म
अब्बास-मस्तान फिल्म के लिए नया चेहरा तलाशने लगे, जिनको अब्बास-मस्तान फिल्म के लिए लेना चाह रहे थे वो फिल्म के लिए मना कर रहे थे, और जो फिल्म के लिए हां कह रहे थे वो इस रोल के लिए फिट नहीं लग रहे थे। बाज़ीगर को वीनस मूवी प्रोड्यूस कर रही थी, और इसी कंपनी के पास शाहरुख की अपकमिंग मूवी ‘दीवाना’ के म्यूजिक राइट थे। उस वक्त तक ‘दीवाना’ रिलीज तो नहीं हुई थी मगर वीनस के मालिक रतन जैन ने ‘दीवना’ के कुछ हिस्से देखे थे उन्हें शाहरुख का काम पसंद आया था और उन्होंने ही अब्बास-मसल्तान को शाहरुख का नाम सुझाया, बस फिर क्या था अब्बास- मस्तान पहुंच गए शाहरुख खान के पास।
शाहरुख तुंरत कहा फिल्म के लिए हां
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में रतन जैन ने बताया कि वो पहली बार सी रॉक होटल में शाहरुख खान से मिले, उन्होंने शाहरुख खान को बस एक लाइन में फिल्म का आइडिया बताया, शाहरुख ने तुरंत हां कह दी और कहा- मैं बेस्ट करूंगा, सिर्फ मैं ही बेस्ट कर सकता हूं। शाहरुख ने फिल्म का नरेशन भी नहीं मांगा क्योंकि उन्होंने हॉलीवुड मूवी- ‘A kiss Before Dying’ पहले ही देखी थी। रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में अब्बास-मस्तान ने कहा कि जब उन्होंने शाहरुख खान को स्क्रिप्ट नरेट की तब ये था कि स्क्रिप्ट राइटर्स शाहरुख को स्क्रिप्ट नरेट करेंगे, लेकिन शाहरुख ने गुजारिश की कि अब्बास-मस्तान ही उन्हें स्क्रिप्ट सुनाएं, उन्होंने कहा कि वो अच्छे नरेटर नहीं हैं लेकिन शाहरुख खान नहीं माने, आखिर अब्बास-मस्तान ने ही स्क्रिप्ट सुनाई और शाहरुख ने तुरंत उन्हें गले लगाया और कहा कि वो ये फिल्म कर रहे हैं।
बस फिर क्या था शाहरुख खान ने बाज़ीगर की और इस फिल्म ने शाहरुख खान को स्टार बना दिया। हर तरफ इसी फिल्म की चर्चा थी, लोगों ने शाहरुख खान की एक्टिंग की तारीफ की और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई।
25 जनवरी को पठान रिलीज होने वाली है, 3 दशक हो चुके हैं शाहरुख खान को अभिनय करते हुए लेकिन उनका जादू जो तब था वो अभी भी है।