बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हर कोई इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

वहीं एक्टर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए समय-समय पर सोशल मीडिया पर Ask srk सेशन करते रहते हैं। जिसमें उनके फैंस उनसे सवाल करते हैं और एक्टर उनके जवाब देते हैं। इसी क्रम में शाहरुख खान ने एक बार फिर आस्क एसआरके सेशन चलाया है। और फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।

शाहरुख खान से फैन ने किया मजेदार सवाल

सेशन के दौरान एक यूजर ने शाहरुख खान से कहा कि “सर, मुझे लगता है कि मेरी बिल्ली को आपसे प्यार है।” इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा कि “बिल्ली को मेरा प्यार दे दो.. अब बस कुछ कुत्तों की जरूरत है जो मेरी फिल्मों को पसंद करना शुरू कर दें और मैं सेट हो जाऊंगा।”

एक यूजर ने शाहरुख से सवाल पूछते हुए लिखा, “मेरे मेल फ्रेंड को आप पर क्रश है, क्या करूं सर।” इस पर शाहरुख ने जवाब देते हुए लिखा, “तुझे क्या करना है, मुझे बता मैं क्या करूं अब।” एक दूसरे यूजर ने पूछा डंकी के बारे में सबसे चैलेंचिंग चीज क्या है? इसपर एक्टर ने कहा, “सभी शानदार एक्टर को फिल्म में लेकर एक दुनिया बनाना, ऐसा राजू चाहते हैं।”

जवान का टीजर कब आएगा

इसी के साथ एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि इस फिल्म का टीजर कब आएगा। इस पर किंग खान ने जवाब दिया, “अगर मैं आपको बता दूं तो ये टीजर नहीं होगा ना।” एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि आपके पास ऐसा क्या है जो दूसरे अभिनेताओं के पास नहीं है।

इसका जवाब देते हुए शाहरुख खान ने लिखा कि “मेरे पास ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ हैं। ‘कुछ कुछ होता है’ है। देवदास है ‘स्वदेस’ है ‘चक से इंडिया’ है…पठान है…’ओम शांति ओम’ है…ओह दिखावा बंद करने की जरूरत है!! हा हा।”

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म पठान के बाद शाहरुख खान के पास और भी कई प्रोजेक्ट्स पाइपालइन में है। किंग खान जल्द ही फिल्म जवान में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा भी लीड रोल में दिखाई देंगी। ये फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्टर फिल्म डंकी में दिखाई देंगे।