मेट गाला में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के डेब्यू की हुई। शाहरुख खान ने न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2025 में धमाकेदार एंट्री ली। सब्यसाची के आउटफिट में शाहरुख खान छा गए। वहीं प्रियंका चोपड़ा के लुक की भी खूब चर्चा हुई।
प्रियंका की पोल्का डॉट आउटफिट ने लोगों का ध्यान खींचा, तो शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के लुक ने लोगों को 19 साल पुरानी फिल्म की याद दिला दी। शाहरुख खान का ब्लैक आउटफिट और प्रियंका चोपड़ा की पोल्का डॉट ड्रेस ने लोगों को फिल्म डॉन की याद दिला दी। शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी फिल्म डॉन के प्रमोशन के दौरान कुछ ऐसा ही आउटफिट पहना था, जैसा अब उन्होंने मेट गाला में पहना है।
उस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉटेड हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी थी, जबकि शाहरुख खान ब्लैक सूट में नजर आए थे। अब दोनों के वही लुक दोहराने की वजह से रेडिट से लेकर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इसकी चर्चा हो रही है।
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का नाम पहले भी जुड़ चुका है, ऐसे में अब हर तरफ दोनों की लेटेस्ट तस्वीरों की चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि डॉन और रोमा ने मेट गाला को अपने नाम कर लिया है।
Met Gala 2025: फोन पर ये काम करते हुए पकड़े गए दिलजीत दोसांझ तो देख हंस पड़ीं हॉलीवुड स्टार
शाहरुख खान का एक और वीडियो इवेंट से वायरल हो रहा है जहां विदेशी मीडिया उन्हें पहचान नहीं पाती है और वो अपना परिचय देते हुए कहते हैं- मैं शाहरुख हूं।
मेट गाला से भाग जाना चाहते थे शाहरुख खान: ‘मैं कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, आर्यन-सुहाना के लिए…’
प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट में पति निक जोनस का हाथ थामे पहुंची थीं। वहीं मेट गाला के ब्लू कारपेट में कियारा आडवाणी ने भी वॉक किया। कियारा मां बनने वाली हैं और उनके लुक ने लोगों का ध्यान खींचा है।