बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान अपने फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी खूब जाने जाते हैं। शाहरुख खान ने अपने करियर में कई अवॉर्ड शो भी होस्ट किये हैं और इस दौरान वह अकसर बॉलीवुड कलाकारों के साथ मस्ती मजाक करते हुए दिखाई देते थे। अवॉर्ड शो के बीच ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता रह चुके अमर सिंह को लेकर भी मजाक किया था, लेकिन यह मजाक उन्हें काफी भारी पड़ गया था। अमर सिंह, शाहरुख खान के मजाक से इस कदर भड़क गए थे कि उन्होंने किंग खान से बदला लेने की भी ठान ली थी।

उनकी आंखों में दरिंदगी दिखाई देती है: कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान के साथ अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे। इस दौरान ही उन्होंने अमर सिंह को लेकर मजाक किया और कहा, “मुझे उनकी आंखों में दरिंदगी दिखाई देती है।” उनके इस जोक को सुनकर अवॉर्ड शो में जहां लोग हंसने लगे तो वहीं दूसरी और अमर सिंह आग बबुला हो गए।

शाहरुख खान पर भड़के थे अमर सिंह: अमर सिंह ने शाहरुख खान से जुड़ी इस बात पर रेडिफ को दिये इंटरव्यू में कहा, “मुझे उनकी भाषा में मेरी आंखों से भी ज्यादा दरिंदगी नजर आती है। मैं भी पब्लिक के सामने एक बार उनका अपमान करूंगा और उनसे माफी मांग लूंगा और कहूंगा कि यह सब तो मजाक में किया गया था।” बता दें कि अमर सिंह और शाहरुख खान से जुड़ी यह बात यहीं नहीं रुकी।

अमर सिंह के समर्थकों ने ‘मन्नत’ के बाहर किया था प्रदर्शन: कुछ ही दिनों बाद अमर सिंह के समर्थक शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर पहुंच गए और उनका विरोध करने लगे। समर्थकों की इस भीड़ से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान काफी डर गई थीं और उनके बेटे आर्यन खान को भी घर में ही रहना पड़ा था। मिड डे को दिये इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया कि उस भीड़ की वजह से मुझे अपनी शूटिंग रद्द करनी पड़ी थी और जल्दबाजी में अपने घर पहुंचना पड़ा था।

मैं शांत बैठने वाला नहीं: शाहरुख खान ने बताया कि अमर सिंह के समर्थक मेरे घर के बाहर खड़े होकर चिल्ला रहे थे। इस बात पर नाराजगी जताते हुए किंग खान ने कहा, “अगर आप मेरे बच्चों को डराओगे तो मैं शांत बैठने वाला नहीं हूं। उस वक्त घर में न तो मेरी पत्नी थीं और मेरी बहन की भी तबीयत खराब थी। मेरी छोटी बेटी घर में रो रही थी। मैं पठान हूं और मैं अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता हूं।”

बता दें कि शाहरुख खान ने अमर सिंह से जुड़े मामले को लेकर ‘आपकी अदालत’ में भी बातचीत की थी और बताया था कि वह केवल एक मिमिक्री थी, लेकिन उन्होंने इस बात क गंभीरता से ले लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय बाद अमर सिंह और शाहरुख खान के बीच हुआ यह मामला शांत पड़ गया था और दोनों दोबारा साथ आ गए थे।