Shah Rukh Khan Birthday Live Updates: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी अभिनेता के चाहने वाले उनकी एक झलक देखने के लिए ‘मन्नत’ के बाहर जमा हो गए हैं और अलग-अलग तरह से किंग खान को बर्थडे विश कर रहे हैं। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी एक्टर के फैंस मुंबई आए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर फराह खान, मनीष मल्होत्रा समेत कई सितारों ने भी उन्हें विश किया।
फराह ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर कई इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं। इन सबके अलावा ऐसा भी माना जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘किंग’ से जुड़ा बड़ा अपडेट भी आज ही लोगों को मिल सकता है। बता दें कि शाहरुख खान ने टीवी शो ‘फौजी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद ‘सर्कस’ किया और फिर साल 1992 से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया।
Shah Rukh Khan Birthday: कमल हासन ने SRK के लिए लिखा दिल जीतने वाला नोट
शाहरुख खान के बर्थडे के मौके पर कमल हासन ने एक्स पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘उस राजा के लिए जिसे कभी किसी ताज की ज़रूरत नहीं पड़ी – बस एक कैमरा, आकर्षण और लाजवाब बुद्धि। मेरे दोस्त शाहरुख खान को उनके दिल की तरह ही शानदार जन्मदिन की शुभकामनाएं।’
Shah Rukh Khan Birthday: विक्की कुशाल ने दी शाहरुख को जन्मदिन की बधाई
विक्की कुशाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शाहरुख खान को बर्थडे विश किया। उन्होंने नोट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे किंग! लव यू सर’
Shah Rukh Khan Birthday: सुहाना खान ने शाहरुख के लिए शेयर किया पोस्ट
सुहाना खान ने अपने पिता शाहरुख खान के लिए एक प्यारी सी पोस्ट लिखी है, जिसमें किंग और उनकी राजकुमारी के मग की तस्वीर है, जो सच्चे प्यार और गर्मजोशी से भरी है। उनकी पोस्ट का कैप्शन बस इतना था, ‘हैप्पी बर्थडे।’
Shah Rukh Khan Birthday: एजाज खान ने किया शाहरुख को बर्थडे विश
शाहरुख खान के जन्मदिन पर अभिनेता एजाज खान ने पोस्ट किया, ‘जन्मदिन मुबारक हो उस शख्स को जिसने हमें खुली आंखों से सपने देखना और खुले दिल से प्यार करना सिखाया। आप सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, एक भावना हैं। मुझ समेत लाखों लोगों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया शाहरुख खान।’
Shah Rukh Khan Birthday: किंग का फर्स्ट लुक आया सामने
2 नवंबर को शाहरुख खान के बर्थडे का जश्न एक्टर समेत उनके फैंस मना रहे हैं। दोपहर को इस दिन को स्पेशल बनाने का काम किंग फिल्म के मेकर्स ने किया। मेकर्स ने ठीक 2:11 बजे, जो उनके जन्मदिन 2/11 (2 नवंबर) से मेल खाता है, को किंग से फर्स्ट लुक जारी किया। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, और ये पठान के बाद दोनों की दूसरी फिल्म है। ऐसे में, फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है।
‘मटन’ की हड्डियां चूस रहे थे’, शाहरुख खान ‘रईस’ में ऐसे बने मिया भाई, नरेशन के समय किंग ने किए थे कई सवाल
Shah Rukh Khan Birthday: अक्षय ने किंग खान को ऐसे किया विश
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “शाहरुख, आपके इस खास दिन पर बहुत-बहुत बधाई। वैसे तुम कहीं से भी 60 के नहीं लगते। शक्ल से 40, अकल से 120… हैप्पी बर्थडे दोस्त। खुश रहो।”
Shah Rukh Khan Birthday: फैंस के लिए आयोजित करेंगे कार्यक्रम
अलीबाग स्थित अपने घर पर एक निजी जन्मदिन की पार्टी के बाद ‘किंग खान’ शाहरुख खान बांद्रा में फैंस के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम आज शाम 4 बजे निर्धारित है।
Shah Rukh Khan Birthday: अमीषा पटेल ने किया पोस्ट
अमीषा पटेल ने एक्स पर लिखा, “जब मैं एक स्टूडेंट थी तबसे शाहरुख आपसे बहुत प्यार करती थी। वह अभिनेता जिसने मुझे प्रेम कहानियों में विश्वास दिलाया। ट्रेन में राज से मिलने का सपना देखा था- कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं उनके साथ स्क्रीन साझा करूंगी। साल बीत गए और आप अभी भी वो वजह हैं जिससे मुझे प्यार में विश्वास है। हमारे दिलों और स्क्रीन के ‘बादशाह’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
King Teaser Release: ‘डर नहीं दहशत हूं’, खतरनाक एक्शन अवतार में नजर आए शाहरुख खान, रिलीज हुआ ‘किंग’ का टीजर
Shah Rukh Khan Birthday: फराह खान ने लुटाया प्यार
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपना 60वां प्री बर्थडे सेलिब्रेशन अलीबाग स्थित अपने घर पर करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया। कई मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके की झलकियां साझा कीं। इसमें फराह खान भी शामिल थीं। फराह ने किंग के साथ इनसाइड तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो किंग, अगले 100 साल तक राज करो।”
Shah Rukh Khan Birthday: मनीष मल्होत्रा ने शेयर की तस्वीरें
शाहरुख खान के जन्मदिन पर फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “द वन एंड ओनली शाहरुख खान को जन्मदिन मुबारक हो, आपके आज के प्री बर्थडे से लेकर कल के बड़े जन्मदिन तक आपको हमेशा शुभकामनाएं। सबसे स्टाइलिश और सबसे फिट और हर जगह सर्वश्रेष्ठ। 90 के दशक से यह जानने के लिए कि आप हमेशा एक ही व्यक्ति हैं … प्रशंसा और प्यार हमेशा।”
Shah Rukh Khan Birthday: वामिका ने शाहरुख को बताया ग्लोबल स्टार
अभिनेत्री वामिका गब्बी ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “ग्लोबल स्टार, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
Shah Rukh Khan Birthday: केआरके ने ऐसे किया विश
कमाल आर खान उर्फ केआरके ने शाहरुख खान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “भाई जान शाहरुख खान आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अल्लाह आपको हमेशा सलामत और सेहतयाब रखे।”
Shah Rukh Khan Birthday: शिल्पा शेट्टी ने किया विश
शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ कुछ पुरानी और नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “दिलों के सच्चे बादशाह और मेरे पहले हीरो शाहरुख को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। पीढ़ी A से Z तक, सभी को रोमांस की असली कला सिखाने के लिए। आपको हमेशा उत्तम स्वास्थ्य, खुशी, प्यार और सफलता की शुभकामनाएं! लव यू ‘बाजीगर ओ बाजीगर’।”
