Election Results 2019: सत्रहवीं लोकसभा के लिए बीजेपी ने काफी शानादर जीत दर्ज की है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर बहुमत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है। इस शानदार जीत के बाद नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इस बीच फिल्म एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने भी ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है। शबाना ने ट्वीट किया- भारत के लोगों द्वारा ऐसा शासनादेश दिए जाने पर नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बधाई। शबाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। राजनीति से लेकर सामाजिक मुद्दों पर वह खुलकर अपने विचार रखती हैं।
शबाना के इस ट्वीट के बाद लोग उनको ट्रोल करने लगे हैं। ट्रोल उनको पाकिस्तान जाने की नसीहत दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैम यह वीर सुभाष बोस और वीर अशफाकउल्लाह खां का हिंदुस्तान है यहां गद्दारों की नहीं चलेगी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- पाकिस्तान कब जाओगे तुमलोग…यहां तो डर लगता है ना। कुछ लोग उनके पति जावेद अख्तर को भी निशाने पर ले रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर पूछा, जावेद अख्तर की कैसी तबीयत है। तो एक ने लिखा- फावेद साहब कहां हैं।
ट्वीट का स्नैप शॉट।
बता दें कि चुनाव के दौरान ही एक खबर सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित हुई थी कि शबाना आजमी ने पीएम मोदी के जीतने पर भारत छोड़ने की बात कही है। इस खबर पर उनको काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा था। हालांकि बाद में शबाना ने ही इस खबर का खंडन करते हु लिखा था, वे भारत में जन्मीं हैं और अपनी आखिरी सांस भी भारत में ही लेंगी। उस दौरान भी काफी भद्दे कमेंट्स उनपर किए गए थे। लोगों ने इस बात को इसलिए भी प्रचारित किया क्योंकि वह एक मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखतीं हैं।
