शबाना आज़मी और परवीन बॉबी लगभग एक ही समय में बॉलीवुड में मशहूर हुईं, दोनों ने ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘ज्वालामुखी’ जैसी फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम किया। परवीन उस वक्त की लीड स्टार थीं, मगर जिस वक्त उन्हें स्टारडम एन्जॉय करना था, तभी वो मेंटल हेल्थ इश्यू से भी डील कर रही थीं। मगर उनके आसपास के लोग ये बात समझ नहीं पाए। हाल ही में एक इंटरव्यू में, शबाना आजमी ने बताया कि जब वो परवीन के साथ काम कर रही थीं तो उन्होंने उनमें कुछ बदलाव महसूस किए थे।
किया जब उन्होंने परवीन के साथ काम किया था और कैसे उन्होंने उनमें कुछ बदलाव महसूस करना शुरू किया था। फिल्मफेयर के यूट्यूब चैनल के साथ खास बातचीत में शबाना ने दिवंगत एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने अपनी आंखों के सामने परवीन को क्रेजी होते हुए देखा है। हम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘ज्वालामुखी’ कर रहे थे और उसने अचानक झूमर को देखा और चिल्लाने लगी। ‘ये झूमर मेरे ऊपर गिर जाएगा’। बल्कि ‘अशांति’ के सेट पर भी मैंने देखा वो बहुत कम खा रही थी, वो दो अंगूर खाती थी और कहती थी मैं फट जाऊंगी।”
अजीब ढंग से देखने लगी थीं परवीन बॉबी
शबाना ने परवीन बॉबी के बारे में बताते हुए कहा कि एक बार जीनत अमान अपना मेकअप कर रही थीं और परवीन गईं और उनके पीछे खड़ी हो गईं। वो उन्हें बहुत अजीब तरीके से देख रही थीं। जिससे साफ पता चल रहा था कि इस लड़की के साथ कुछ तो गड़बड़ है।”
खुद को बड़ा स्टार मानती थीं परवीन बॉबी
जब उनसे पूछा गया कि क्या परवीन की मेंटल हेल्थ के बारे में उनके साथ काम करने वाले लोगों ने कभी कोई बात की? इस सवाल पर शबाना ने जवाब दिया, “हमने इस बारे में कभी बात नहीं की। वो हमेशा अजीब चीजों के बारे में बात करती थीं, किताबों पर चर्चा करती थीं और वो एक बड़ी स्टार थीं, हालांकि उन्होंने कभी स्टार वाला किरदार नहीं निभाया, वो ऐसी बातें करती थी जो उसके लिए वास्तव में आसान नहीं थी, लेकिन वो किसी चीज से जूझ रही थीं।”
बता दें कि परवीन बॉबी का फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ नाम जुड़ा। उनमें से एक नाम कबीर बेदी का भी था। हाल ही में कबीर बेदी ने भी परवीन बॉबी की मेंटल हेल्थ के बारे में बात की थी। कबीर बेदी ने बताया कि वो चाहते थे परवीन बॉबी अपना मेंटल चेकअप कराएं, लेकिन ये बात उन्हें पसंद नहीं आई और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…