शेखर कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन फिल्ममेकर में से एक हैं। उनका नाम सुनते ही लोगों के जहन में सबसे पहले ‘मिस्टर इंडिया’ या फिर ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी मूवीज का नाम आता है, लेकिन उनकी एक और मूवी थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। यह साल 1983 में आई ‘मासूम’ थी। यह उनके निर्देशन की पहली फिल्म थी, जो समय के साथ कई मायनों में और भी ज्यादा महत्वपूर्ण बन गई है। इस मूवी में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और जुगल हंसराज समेत कई स्टार्स ने काम किया था।

अब हाल ही में पिंकविला से बातचीत में जुगल हंसराज ने इससे जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं। बता दें कि जुगल ने मूवी में छोटे बच्चे का रोल प्ले किया था। अब एक्टर ने बताया कि फिल्म में उनकी सौतेली मां का किरदार निभाने वाली शबाना आज़मी ने सेट पर उनसे बिल्कुल भी बात नहीं की थी।

यह भी पढ़ें: जब ‘उरी’ की शूटिंग के दौरान बाथरूम जाते समय GoPro कैमरा बंद करना भूल गए थे विक्की कौशल, आदित्य धर ने कह दी थी ये बात

जुगल ने बताई न बात करने की वजह

जुगल ने कहा, “हम एक-दूसरे से काफी दूरी बनाए रखते थे। वह एक मेथड एक्टर हैं और फिल्म में अपनी बेटियों का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों के साथ उनका काफी करीबी रिश्ता था, क्योंकि वह फिल्म में उनकी मां का किरदार निभा रही थीं। हालांकि, उन्होंने मुझसे थोड़ी दूरी बनाए रखी।

बाद में मुझे पता चला कि यह उनकी अभिनय प्रक्रिया का हिस्सा था, वह नहीं चाहती थीं कि हम बहुत करीब आएं, क्योंकि वह पर्दे पर उस असहजता को दिखाना चाहती थीं और यह साफ दिखाई दिया। लोग हमारे किरदारों के बीच की बेचैनी को महसूस कर सकते थे। उन्होंने इसे खूबसूरती से निभाया।”

‘मासूम’ नहीं करना चाहते थे जुगल

वहीं, जुगल ने रेडियो नशा ऑफिशियल से बात करते हुए बताया कि जब उन्हें पहली बार यह फिल्म ऑफर की गई थी, तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। अभिनेता ने कहा, “फिल्म को लेकर मेरी पहली प्रतिक्रिया यह थी कि इसमें मेरा किरदार लगातार रोता रहता है। मेरे सभी दोस्त मुझे रोने वाला कहेंगे। वे मुझे चिढ़ाएंगे, इसलिए मैंने मन बना लिया कि मैं यह फिल्म नहीं करना चाहता। लेकिन फिर शेखर कपूर ने मुझे मनाने के लिए बहुत मेहनत की। वे हमारे घर आते थे, मेरे माता-पिता से मिलते थे, मेरे साथ क्रिकेट और बोर्ड गेम खेलते थे। और धीरे-धीरे हम दोस्त बन गए।”

यह भी पढ़ें: ‘वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं’, ‘दृश्यम 3’ के निर्माता ने अक्षय खन्ना को बताया था टॉक्सिक, अब अरशद वारसी ने ‘धुरंधर’ एक्टर को लेकर कही ये बात