बिलकिस बानों के अपराधियों की रिहाई को लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने नाराजगी जताई है। अब एक्ट्रेस शबाना आजमी का भी बिलकिस मामले को लेकर दर्द झलका है। शबाना का कहना है कि अपराधियों की रिहाई से वो हैरान रह गईं। उन्हें लगता था कि जुल्म करने वालों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटेगा। एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों में अब भी ऐसे डरावने अपराध को लेकर जागरुकता नहीं विकसित हो पाई है।
शबाना ने कहा कि 11 अपराधियों को छोड़ा जाता है, उनका स्वागत करके लड्डू खिलाएं जाते हैं। ऐसा करके हम समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं। हम महिलाओं को क्या संदेश देना चाह रहे हैं? हमारी सरकार जो नारी शक्ति पर बात करती है और उस दिन भी रही थी। उसके बाद हमारे देश में ऐसा हो रहा है। हम सब बैठकर देख रहे हैं और सोच रहे हैं कि अब क्या करें?
बिलकिस बानो के मामले में सब चुप क्यों?
शबाना ने आगे कहा,”मैं अपना डर बयान नहीं कर सकती हूं। जब हमारा पूरा देश निर्भया कांड में एक साथ आवाज उठा रहा था, सभी सड़कों पर उतर आए थे, तो बिलकिस मामले में सब चुप क्यों हैं? एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि इस मुद्दे का इस्तेमाल करके सामुदायिक तनाव पैदा करने के लिए सारा षड़यंत्र रचा जा है।
भाजपा विधायक के ब्राह्मण वाले बयान पर भड़कीं शबाना
शबाना ने कहा वो अपराधी हैं, आप सोच भी कैसे सकते हैं कि वो ब्राह्मण हैं और अच्छे परिवारों से हैं। वो अपराधी हैं और आप किसी निर्दोष की बात नहीं कर रहे हैं आप अपराधी के बारे में बोल रहे हैं। आप ऐसा कैसे बोल सकते हैं।
आपको बता दें कि शबाना आजमी के पति और राइटर जावेद अख्तर का गुस्सा भी इस मामले में फूटा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि हमारे समाज में जो हो रहा है वो बहुत गलत है। जिन्होंने 5 महीने की गर्भवति के परिवार और उसकी तीन साल की बच्ची को मारने के बाद उसका बलात्कार किया। उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया है। उन्हें माला पहनाकर उन्हें मिठाई खिलाई गई है। अपनी गलती को मत छिपाओ। सोचो !! हमारे समाज के साथ कुछ बहुत ही गलत हो रहा है।