पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने कुछ हफ्तों पहले जावेद अख्तर के खिलाफ टिप्पणी की थी। बुशरा ने कहा था कि इन्हें कोई मुंबई में घर किराये पर नहीं देता। इसके साथ ही उन्होंने जावेद को चुप रहने की सलाह भी दी थी। अब दिग्गज गीतकार-लेखक ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। जावेद ने पूछा है कि वो कौन होती हैं उन्हें ये बताने वालीं कि वो कब बात करें और कब नहीं।
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा, “एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं बुशरा अंसारी, वो अक्सर मेरे बारे में बात करती हैं। उन्होंने एक बार मुझे चुप रहने की सलाह दी थी। उन्होंने कुछ ऐसा कहा था, ‘नसीरुद्दीन शाह चुप रहते हैं, आपको भी चुप रहना चाहिए।’ मेरा उनसे सवाल है: ‘वो कौन होती हैं मुझे बताने वाली कि कब बात करनी है और कब नहीं? आपको ये अधिकार किसने दिया और आप मुझसे ये उम्मीद क्यों करती हैं कि मैं आपकी सलाह मानूं?'”
इसके आगे भारत का जिक्र करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, “हमारे अंदर कई समस्याएं हो सकती हैं , लेकिन अगर कोई बाहरी व्यक्ति टिप्पणी करने आता है, तो मैं एक भारतीय हूं। वो ये क्यों भूल जाते हैं? मैं चुप नहीं रहूंगा।” जब उन्हें बताया गया कि एक्ट्रेस ने कहा था कि अभिनेत्री ने दावा किया है कि उन्हें मुंबई में किराए पर घर भी नहीं मिलता है, तो जावेद ने व्यंग्यात्मक रूप से जवाब दिया, “हां, ठीक है, शबाना और मैं हाल ही में सड़कों पर सो रहे हैं। क्या यार, अब क्या बोले?” ये कहते हुए जावेद हंसने लगे।
सुनाया 25 साल पुराना किस्सा
जावेद ने कहा, “करीब 25 साल पहले शबाना इन्वेस्टमेंट के इरादे से एक फ्लैट खरीदना चाहती थीं। लेकिन ब्रोकर ने कहा कि मालिक अपना घर किसी मुसलमान को नहीं बेचेगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि उसने क्यों मना कर दिया? उसने इसलिए मना कर दिया क्योंकि उसके माता-पिता सिंध में रहते थे, जहां से इन पाकिस्तानियों ने उन्हें भगा दिया था। इतना बड़ा और गहरा घाव होने पर कोई भी ऐसे रिएक्ट करेगा क्या जैसे उस मकान मालिक ने किया। अगर उस दिन शबाना को फ्लैट देने से मना कर दिया गया, तो इसकी वजह ये नहीं थी कि वो मुसलमान थीं, बल्कि इसकी वजह ये थी कि मालिक अपने माता-पिता के साथ जो कुछ हुआ, उसका बदला कहीं और लेना चाहता था। तो वो (बुशरा अंसारी) कौन होती हैं इस पर कटाक्ष करने वाली और मुझे चुप रहने के लिए कहने वाली? उन्हें टिप्पणी करने से पहले खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए।”
क्या बोली थीं बुशरा?
22 अप्रैल को जब पहलगाम के बैसरन मैदान में 26 पर्यटकों की हत्या की खबर सामने आई थी, तो पूरा देश सदमे में आ गया। इस पर भारतीयों की ओर से कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई अभिनेताओं, राजनेताओं और इंटरनेट हस्तियों ने इस कृत्य की निंदा की और न्याय की मांग की। जावेद अख्तर ने गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव में एक दमदार भाषण दिया था।
जावेद अख्तर ने कहा था, “ये बात हमें भूलनी नहीं चाहिए, ये मामूली बात नहीं है।” उनके भाषण के बाद, पाकिस्तानी अभिनेत्री बुशरा अंसारी ने सोशल मीडिया पर उन पर हमला किया और कहा, “हमारे तथाकथित लेखक, उनको तो बहाना ही चाहिए था। दरअसल, उनको तो मकान किराए पर नहीं मिलता था बॉम्बे में।” उन्होंने आगे कहा, “चलो जी चुप करो। नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं, कौन चुप बैठे हैं ना? और भी तो चुप बैठे हैं ना? जिसके दिल में जो है कौन रख रहे।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…