साउथ के जाने-माने एक्टर विजय सेथुपथी (Vijay Sethupathi) की फिल्म Seethakaathi को तमिलरॉकर्स ने रिलीज के कुछ घंटे के बाद ही ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म Seethakaathi ने 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पांस भी मिला था। फिल्म के लीक होने के बाद माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में काफी असर पड़ सकता है। Seethakaathi के लीक होने के बाद मेकर्स सदमे में हैं।
Seethakaathi से पहले तमिलरॉकर्स ने हॉलीवुड फिल्म ‘एक्वामैन’ और मोहनलाल की ‘उड़िया’ को भी लीक किया था। विजय के फैन्स ने ट्विटर पर ट्वीट कर लोगों से फिल्म Seethakaathi को सिनेमाघरों में देखने की गुजारिश की है। बता दें कि पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने हाल ही में रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 को लीक किया था। तमिलरॉकर्स वेबसाइट ज्यादातर नई रिलीज फिल्मों को टारगेट कर लीक करता है। खास बत यह है कि शाहरुख खान की ‘जीरो को’ भी ट्विटर पर लीक कर दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म को तमिलरॉकर्स भी लीक कर सकती है।
2.0 के मेकर्स ने फिल्म को लीक से बचाने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की थी। फिल्म के निर्देशक शंकर ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के आइएसपी को ब्लॉक करवाया था। वहीं 12 हजार से ज्यादा पाइरेटेड वेबसाइट के वर्जन को डोमेन को बंद करवाया था। हालांकि इन सब के बावजूद भी फिल्म को तमिलरॉकर्स पर लीक कर दिया गया था। Seethakaathi फिल्म 80 के दशक के एक थियेटर आर्टिस्ट के जीवन पर आधारित है। फिल्म के डायरेक्टर बालाजी हैं। फिल्म में विजय के अलावा अर्चना, राजकुमार, राम्या औक भागवथी समेत कई अन्य सितारे भी हैं।
KGF Movie Leak: तो क्या बाकी फिल्मों की तरह KGF भी हो गई लीक!


