नेटफ्लिक्स के चर्चित शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से पहली बार सुर्खियों में आईं सीमा सजदेह, तब सोहेल खान की पत्नी के रूप में जानी जाती थीं। लेकिन तलाक के बाद सीमा ने न सिर्फ अपनी अलग पहचान बनाई, बल्कि शो के तीनों सीजन में अपनी निजी जिंदगी के अलग-अलग पड़ाव भी दर्शकों के सामने रखे। पहले सीजन में वह अलगाव के शुरुआती दर्द से गुजरती दिखीं, दूसरे सीजन में बिखरी ज़िंदगी और बांद्रा छोड़ने की मजबूरी सामने आई, जबकि तीसरे सीजन में सीमा ज्यादा शांत, आत्मविश्वासी और अपनी सच्चाई को स्वीकार करती नजर आईं। इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने बचपन के दोस्त विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं, जिनसे कभी उनकी सगाई हो चुकी थी।

आज भी अच्छे दोस्त हैं सोहेल-सीमा

अब, सीमा ने 20 साल से ज्यादा चली शादी के टूटने की वजहों और उससे मिली सीख पर खुलकर बात की है। उषा काकड़े प्रोडक्शंस से बातचीत में सीमा ने कहा कि उनकी शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी। उन्होंने कहा, “हम दोनों बहुत छोटे थे। मेरी उम्र तब सिर्फ 22 साल थी। जैसे-जैसे हम बड़े हुए, हमारी सोच और रास्ते अलग होते चले गए। एक वक्त ऐसा आया जब हमें महसूस हुआ कि हम पति-पत्नी से ज्यादा अच्छे दोस्त हैं। रोज़ लड़ने से बेहतर था अलग हो जाना। हम घर का माहौल खराब नहीं करना चाहते थे। खटपट से अच्छा है कि हम अलग हो गए। हम आपसी सहमति से अलग हुए, लेकिन सिर्फ पति-पत्नी के तौर पर। आज भी हम एक परिवार हैं। सोहेल मेरे बच्चों के पिता हैं और यह कभी नहीं बदल सकता।”

तलाक के बाद डिप्रेशन में थीं सीमा

सीमा ने यह भी स्वीकार किया कि तलाक का फैसला उनके लिए काफी मुश्किल था। “कोई भी महिला तलाक का सपना नहीं देखती। मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मेरे बच्चों पर भी इसका असर पड़ा होगा। इस फैसले तक पहुंचने में हमें कई साल लग गए। हम खासतौर पर बच्चों के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे।”

यह भी पढ़ें: ‘भागकर शादी की, अब वो भी भाग गई’, सलमान खान ने कपिल के शो में उड़ाया सोहेल की एक्स वाइफ सीमा सजदेह का मजाक

तलाक के बाद की जिंदगी को याद करते हुए सीमा ने अपनी डर और चुनौतियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “मुझे अकेलेपन से डर लगता था। मुझे मोबाइल बिल, बैंकिंग और फाइनेंस की कोई जानकारी नहीं थी। पहले ये सब पापा संभालते थे और शादी के बाद सोहेल। अचानक मुझे लाइफ इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस, सब कुछ सीखना पड़ा। एक सिंगल महिला के तौर पर अब मुझे अपने बिजनेस पर ज्यादा ध्यान देना है, अपने बिल खुद भरने हैं और बच्चों की जिम्मेदारी संभालनी है। तलाक ने मुझे टाइम मैनेजमेंट सिखाया, क्योंकि अब बच्चों के साथ हमारा समय बराबर बंटा हुआ है।”

एक घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा, “लंदन में मैं गिर गई थी और मेरी सर्जरी हुई। तभी मुझे समझ आया कि ऐसे हालात में मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम कैसे किया जाता है। एक सिंगल महिला के लिए हर दिन सीखने का नया अनुभव होता है।”

यह भी पढ़ें: ‘अफेयर कोई डील-ब्रेकर नहीं…’, पत्नी को धोखा दे रहे थे सोहेल खान? तलाक पर बोलीं सीमा सजदेह

आपसी सहमति से हुए अलग

सीमा से पूछा गया कि रिश्ते को खत्म करने का फैसला किसने लिया। इसपर उन्होंने कहा, “यह सवाल ही गलत है। रिश्ता दो लोगों से बनता है और उसे निभाने या खत्म करने की जिम्मेदारी भी दोनों की होती है। हमने यह फैसला कभी हल्के में नहीं लिया। बच्चों को ध्यान में रखकर ही यह कदम उठाया गया। हम दोनों बच्चे थे जब शादी की थी, इसमें किसी की गलती नहीं थी।”

गौरतलब है कि सीमा सजदेह और सोहेल खान की शादी 1998 में हुई थी, जिसने उस वक्त इंडस्ट्री में काफी हलचल मचा दी थी। सीमा की मुलाकात सोहेल से हाल ही में हुई थी और वह उस समय विक्रम आहूजा से सगाई कर चुकी थीं। फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में सीमा ने खुलासा किया था कि सगाई के महज दस दिन बाद ही वह सोहेल के साथ घर से भाग गई थीं।