पाकिस्तानी से नोएडा आईं सीमा हैदर (Seema Haider) काफी समय से लाइमलाइट में हैं। किसी ना किसी वजहों से मीडिया में हैडलाइन्स में बनी हुई हैं। उनके इंडिया में आने के बाद ही फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया गया था, जिसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ है। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों से भी ऑफर आने लगे थे। बीते दिनों उन्हें लेकर ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘बिग बॉस’ में एंट्री की चर्चा जोरों पर थी। अब सीमा ने हाल ही में एक वीडियो जारी कर इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है। उनके वकील की ओर से वीडियो कहा गया कि अगर भविष्य में ऐसा कोई इरादा होगा तो वो जरूर शेयर करेंगी।

दरअसल, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने उनकी बिग बॉस और ‘द कपिल शर्मा शो’ की एंट्री को लेकर सफाई देते हुए वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि ‘बिग बॉस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ से सीमा हैदर और सचिन मीणा के पास ऑफर आया था। लेकिन अभी दोनों का लीगली तौर पर किसी भी कार्यक्रम में शामिल होना ठीक नहीं है। क्योंकि अभी सीमा हैदर पर जांच चल रही है। ऐसे में उनके वकील का मानना है कि इसी वजह से उनकी किसी भी शो में जाना ठीक नहीं है।

सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म

आपको बात दें कि सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पर पहले ही फिल्म का ऐलान कर दिया गया है, जिसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ है। फिल्म का थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हैं हम’ रिलीज किया जा चुका है। सीमा पाकिस्तान से भारत आने के बाद सनातन धर्म के रीति-रिवाजों का पालन कर रही हैं।

गौरतलब है कि सीमा हैदर को अपनी लव स्टोरी वाली फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ से भी पहले ऑफर मिल चुके है। इसमें उन्होंने काम करने से मना कर दिया था।