बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल नवाजुद्दीन इस फिल्म में लड़की के रूप में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है, जिसमें वो सिल्वर शिमरी गाउन पहने नजर आ रहे हैं। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं नवाजुद्दीन के लुक की तुलना अर्चना पूरन सिंह से भी की जा रही है। नवाजुद्दीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इस किरदार को करने के बाद एक्ट्रेसेस के लिए उनका सम्मान और उनका धैर्य बढ़ गया है।

औरत बने देख नाराज हो गई थी बेटी
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने बताया कि उनकी बेटी को फिल्म में उनका लुक पसंद नहीं आया। एक्टर ने बताया कि जब उनकी बेटी ने उन्हें पहली बार लड़की के अवतार में देखा तो वो काफी दुखी हो गई। हालांकि अब उनकी बेटी को समझ आ गया कि ये केवल फिल्म में एक रोल के लिए था।

एक्टर ने कहा कि इस अनुभव के बाद अभिनेत्रियों के लिए उनके मन में इज्जत और बढ़ गई है। एक्टर ने कहा,”अब मुझे पता चला है कि एक अभिनेत्री को अपनी वैनिटी वैन से बाहर निकलने में मेल एक्टर्स से अधिक समय क्यों लगता है। उनको समय ज्यादा लगना बिल्कुल जायज है।” उन्होंने कहा कि महिलाओं को अभिनय के अलावा बाल, मेकअप, कपड़े, नाखून सहित बहुत कुछ करना होता है।

बता दें कि नवाजुद्दीन के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी बने। जिसमें उनकी तुलना अर्चना पूरन सिंह से की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि नवाजुद्दीन का इतना मेकअप करने की क्या जरूरत थी, अर्चना पूरन सिंह को ही फिल्म में ले लेते।

इसे लेकर अर्चना पूरन सिंह ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात की। उन्होंने कहा कि उनके हेयरस्टाइल को लेकर उनकी तुलना की जाती है। एक्ट्रेस ने बताया कि ये हेयरस्टाइल वो कपिल शर्मा के शो में शुरुआती दिनों में रखती थीं। इसके अलावा नवाज के लुक से खुद की तुलना को अर्चना ने बड़ी प्रशंसा बताया।

‘हड्डी’ बदले को लेकर एक ड्राम फिल्म है। जिसे अक्षत अजय शर्मा ने डायरेक्ट किया है। नवाजुद्दी ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा,”क्राइम हैज ए न्यू अवतार।” बता दें कि फिल्म साल 2023 में रिलीज हो रही है।