नई दिल्ली। ऐसा बहुत ही कम होता है कि लगातार दो हफ्ते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखें। ऋतिक रोशन और कट्रीना कैफ की स्टारर फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने दूसरे हफ्ते में भी अपना जलवा बरकरार रखा है।

फिल्म ने दूसरे बुधवार को 3.41 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म ने भारत में 165.19 करोड़ रुपए की कमाई कर दिखाई है।

 

भारत के साथ-साथ ‘बैंग बैंग’ विदेशों में भी अच्छा व्यापार कर रही है। दुनियाभर में फिल्म करीब 308.8 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

 

इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म ना रिलीज होने के कारण ‘बैंग बैंग’ को काफी फायदा पहुंचा है।

 

वहीं ‘बैंग बैंग के साथ ही रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म ‘हैदर’ धीमी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर रुपए कमाए जा रही है। इस फिल्म ने भारत में अब तक 53 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

 

दिलचस्प बात यह है कि ‘बैंग बैंग’ के मुकाबले सीमित स्क्रीनों पर रिलीज हुई ‘हैदर’ पहले हफ्ते के मकाबले दूसरे हफ्ते ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है।