बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से अटैक हुआ था, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए थे। एक्टर पर हुए हमले से पूरी फिल्म इंडस्ट्री हैरान थी। एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी दो बड़ी सर्जरी हुई। अब एक्टर अपने घर जा चुके हैं और शाहिद कपूर ने उनपर हुए हमले पर रिएक्शन दिया है। स्क्रीन लाइव के लेटेस्ट एडिशन में शाहिद कपूर ने कहा कि ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है, सुरक्षा को बढ़ाने की जरूरत है।

शाहिद ने कहा, “ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है, लेकिन मुंबई बहुत सुरक्षित शहर है और इसे हमेशा सुरक्षित माना गया है। ये बेहद चौंकाने वाली घटना है और हर कोई काफी हैरान है। ऐसे कई शहर हैं जहां ये चीजें होती हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन, ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है। मैं यह नहीं कहने जा रहा हूं कि मशहूर हस्तियां आसान निशाना हैं।”

इसके साथ ही शाहिद ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि परिवार में किसकी चलती है, घर के फैसले कौन लेता है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी मीरा करियर से पहले अपने बच्चों के बारे में सोचती हैं और उनके फैसले काफी स्ट्रॉन्ग होते हैं। शाहिद ने कहा, “मुझे लगता है कि मीरा का अपना व्यक्तित्व है और मेरा अपना। निश्चित रूप से, उसने हाल ही में बहुत सारी चीज़ें करना शुरू कर दिया है। उसने पहले अपने बच्चे पैदा करने और फिर अपना करियर बनाने का बहुत मजबूत निर्णय लिया था। और मुझे लगता है कि इसने उसके पक्ष में काम किया है।”

शाहिद ने आगे कहा, “अब हमारे बच्चे बहुत बड़े हो गए हैं और उसके पास अपने लिए बहुत समय है। वह चीजों पर निर्माण कर रही है और उसने वही किया जो उसने सोचा था कि वह एक मां के रूप में करना चाहती थी और उसने अपना समय समर्पित किया। अब, वह धीरे-धीरे स्वतंत्र महसूस कर सकती है और वह काम कर सकती है जो वह करना चाहती थी। मुझे उसके प्रति गर्व महसूस हो रहा है और मैं उसके प्रति समर्पित हूं।”

शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म ‘देवा’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वह एक क्रूर पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रहे हैं। देवा, जिसमें पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी हैं, 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।