Screen Magazine digital Edition: इंडियन एक्सप्रेस की स्क्रीन मैगजीन के लॉन्च इवेंट पर मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपनी पहली हिट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai MBBS) के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस का तीसरा पार्ट कब आने वाला है। उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कौन एक्टर रहने वाला है।
मुन्ना भाई एमबीबीएस पर कर रहा हूं कामः हिरानी
दरअसल, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास एक, दो या तीन नहीं बल्कि पांच स्क्रिप्ट है, लेकिन सभी अभी आधी अधूरी है। उन्होंने आगे बताया कि मैंने एक स्क्रिप्ट पर छह माह तक काम किया, लेकिन उसको बीच में ही छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अगली फिल्म पिछली से बेहतर होनी चाहिए और मैं इसी पर काम कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस पर अभी भी काम कर रहा हूं।
संजय दत्त को लेकर क्या बोले राजकुमार हिरानी?
राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त को लेकर कहा कि वह वाकई मुन्ना भाई एमबीबीएस का तीसरा पार्ट करना चाहते है। इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे डर है कि संजू (Sanjay Dutt) मेरे घर आकर मुझे धमका सकता है कि जल्द से जल्द अगली फिल्म बनाओ। उन्होंने जोर देकर कहा कि संजय दत्त वाकई में इस फिल्म को करना चाहते हैं और इसको लेकर इच्छुक हैं।
बहुत मेहनती हैं शाहरुख खान
इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि शाहरुख खान सबसे अट्रैक्टिव इंसान हैं जो सेट पर बहुत सारी पॉजिटिविटी लाते हैं। वह बस अंदर आते हैं और बहुत खुशी होती है। मैंने हमेशा सोचा था कि वह एक बहुत ही कामचलाऊ अभिनेता हैं, लेकिन वह अपनी भूमिकाओं के लिए बहुत तैयारी करते थे, जो एक निर्देशक के लिए हमेशा अच्छा होता है, वह बहुत मेहनती भी हैं।
