हाल ही में करीना कपूर के साथ फिल्म Jaane Jaan में नजर आए सौरभ सचदेव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। आने वाले समय में वह रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में भी नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह ‘लाल कप्तान’, ‘गुडलक जैरी’, ‘भूत पुलिस’ और ‘वध’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके है। इस वक्त वह ओटीटी पर छाए हुए हैं।

बेहतरीन एक्टिंग कोच हैं सौरभ सचदेव

उन्होंने हाल ही में आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘हड्डी’, ‘बॉम्बे मेरी जान’, ‘काला’ ,’सैक्रेड गेम्स’ में दमदार एक्टिंग की है। लोग उन्हें बतौर एक्टर देख रहे हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि वह केवल अभिनेता नहीं हैं, बल्कि उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई बड़े एक्टर्स दिए हैं। जी हां! वह एक्टिंग कोच हैं, जिन्होंने वरुण धवन, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, कुब्रा सैत, राणा दग्गुबाती, ऋचा चड्ढा, दुलकर सलमान, तृप्ति डिमरी, हर्षवर्धन राणे, फ्रीडा पिंटो, राघव जुयाल, अविनाश तिवारी समेत फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं। इनके अलावा वह कई टीवी एक्टर्स जैसे वाणी कपूर, आशा नेगी, शक्ति मोहन, ऋत्विक धनजानी, मंदाना करीमी को भी अभिनय का हुनर सिखा चुके हैं।

इसलिए कोच बने सौरभ

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सौरभ ने बताया कि उन्होंने अपना एक्टिंग स्कूल इसलिए खोला था क्योंकि वह बाहरी लोगों से बात करने में हिचकिचाते थे। उन्हें डर था कि लोग किस तरह उन्हें अपनाएंगे। एक्टर ने कहा, “मुझे लगता था किस तरह से लोग मुझे एक्सेप्ट करेंगे। लोगों के सवालों का कैसे मैं जवाब दूंगा। मैं नर्वस, कॉन्शियस रहूंगा सबके सामने। मेरा आत्मसम्मान उतना हाई नहीं था, काम आता था, डर लगता था कि लोग जब मुझसे कुछ पूछेंगे तो जवाब कैसे दे पाऊंगा? वो करेज बनते-बनते इतने साल लग गए। दरअसल ये बना एक ही साल में लास्ट 2016 में, लेकिन मैं टीचिंग एक्टिंग में अपना काम एन्जॉय भी कर रहा था।”

लेडी लव के कारण शुरू की थी एक्टिंग

अपने इंटरव्यू में सौरभ सचदेव में ये भी बताया कि उनके मन में एक्टिंग सीखने का ख्याल कैसे आया? उन्होंने कहा कि साल 2001 में उनकी लाइफ में कुछ नहीं बचा था, जिस लड़की से वह प्यार करते थे वह उन्हें छोड़कर जा रही थी। इसलिए वह तुरंत मशहूर होना चाहते थे। तब उन्हें लगा कि एक्टिंग शुरू करनी चाहिए। सौरभ ने करियर की शुरुआत में मॉडलिंग भी की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसका कारण था उनका शर्मिला स्वभाव।

सौरभ ने दिल्ली के मॉडल सीनियर सेकंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और साल 2001 में उन्होंने बैरी जॉन का एक्टिंग स्कूल Imago Acting School ज्वाइन कर लिया। इसके बाद साल 2005 में उन्होंने मुंबई में बैरी जॉन का एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया और अभिनय सीखने लगे। लंबे समय के बाद साल 2017 में उन्होंने अपना एक्टिंग स्कूल खोला, जिसका नाम ‘द एक्टर्स ट्रूथ’ और इसके बाद Antarang नाम का थिएटर ग्रुप खोला।