Satyameva Jayate Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ के सामने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ रिलीज की गई। गोल्ड की तरह ही इस फिल्म को लेकर भी दर्शकों में क्रेज देखने को मिला। इसके चलते फिल्म ने अपने पहले दिन में अच्छी कमाई की। जॉन की फिल्म सत्यमेव जयते ने अपने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए की कमाई की। अक्षय कुमार की गोल्ड के सामने भी फिल्म मजबूती से टिकी रही। फिल्म का मॉर्निंग शो दर्शकों से भरा रहा। लेकिन शाम होते-होते दर्शक थिएटर्स से अचानक गायब होने लगे। सिनेमाघरों में सूनापन छाने का कारण था, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन।
देश भर में पूर्व पीएम के निधन की खबर से फिल्म के दर्शक वर्ग पर भी असर देखने को मिला। ऐसे में सिनमाघरों में फिल्म देखने पहुंचे लोगों की संख्या में गिरावट देखने को मिली। ट्रेड एनेलिस्ट सुमित कडेल के ट्वीट के अनुसार इस खबर से गोल्ड और सत्यमेव जयते दोनों ही फिल्मों के कलेक्शन पर भारी असर पड़ेगा। अपने ट्वीट में सुमित लिखते हैं- ‘शाम के वक्त शो देखने जाने वाले लोगों की भीड़ में गिरावट। गोल्ड और सत्यमेव जयते के नाइट शो में भी 9 करोड़ की गिरावट, शॉकिंग।’ कलेक्शन की बात करें तो बुधवार को अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने कमाए 20.52 करोड़ रुपए वहीं गुरुवार को फिल्म ने कमाए 7.92 करोड़ रुपए। इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन हुआ 28.44 करोड़ रुपए।
#SatyamevaJayate saw a big dip on Day 2… Expected to show an upward trend today [Day 3]… Single screens/mass belt remains strong… Wed 20.52 cr, Thu 7.92 cr. Total: ₹ 28.44 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2018
बता दें, जॉन अब्राहम स्टारर ‘सत्यमेव जयते’ स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर रिलीज की गई है। बुधवार को सिनेमाघरों में आई जॉन की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ ने दर्शकों के दिल में एक गहरी छाप छोड़ी है। इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी रिलीज हुई। 15 अगस्त के अवसर पर ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज की गईं। वहीं दोनों ही फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही हैं।
Unbelievable drop in evening & night shows for #Gold & #satyamevajayate as both collected below 9 cr nett on Thursday. SHOCKING
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 16, 2018
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म सत्यमेव जयते के ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े जारी कर बताया था कि फिल्म ने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- ‘सत्यमेव जयते बिग सरप्राइज है। सिंगल स्क्रीन रॉकिंग फिल्म ने 20.52 करोड़ रुपय की कमाई की।’ बता दें, फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मनोज वाजपेई और आयशा भी हैं।