Happy Birthday Satish Kaushik: मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सतीश कौशिक आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन, एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अच्छा इंसान होने की वजह से वो आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। वो 67 साल के थे जब दुनिया को अलविदा कह गए। अपने पूरे एक्टिंग करियर में सतीश कौशिक ने सभी को खूब हंसाया लेकिन, उनकी जिंदगी में गम काफी थे। पहले फिल्मों में आने के लिए काफी स्ट्रगल किया। जब नेम-फेम मिला तो बेटा खो दिया। इंडस्ट्री ने एक अच्छा कलाकार ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान को भी खोया है। उन्होंने किरदारों के साथ ही अपनी दोस्ती तक निभाई। ऐसे में उनकी और नीना गुप्ता की दोस्ती से जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं, जब एक्ट्रेस बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थीं तो एक्टर ने कैसे उनका साथ दिया था।

दरअसल, सतीश कौशिक की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में की थी, जिसके बाद वो मुंबई एक्टर बनने के लिए आ गए थे। यहां उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। सतीश की पहली फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ थी। इससे उन्होंने बतौर निर्देशक फिल्मों में कदम रखा था। इसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी, जैकी श्रॉफ और अनुपम खेर जैसे कई बेहतरीन एक्टर्स थे। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भी की और ढेरों शानदार फिल्मों का निर्देशन किया। इंडस्ट्री के उनके कई स्टार्स उनके अच्छे दोस्त रहे। इसमें अनिल कपूर, अनुपम खेर और नीना गुप्ता के वो बहुत ही ज्यादा करीब थे। वहीं, नीना गुप्ता के लिए एक्टर के दिल में स्पेशल जगह थी। वो उनसे शादी करना चाहते थे। लेकिन, ऐसा हो नहीं पाया।

शादीशुदा सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था। इसके बारे में खुलासा खुद नीना गुप्ता ने जून 2021 में लिखी अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में किया था। इसमें उन्होंने अपनी और सतीश की दोस्ती के बारे में बताया था कि एक दोस्त होने के नाते एक्टर ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। ये किस्सा उस समय का है जब वो 80 के दशक में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में थीं और विवियन पहले ही शादीशुदा थे, जिससे उनके दो बच्चे थे। वहीं, नीना शादी से पहले ही विवियन से प्रेग्नेंट हो गई थीं तो क्रिकेटर ने शादी से इनकार कर दिया था। उस समय नीना टूट गई थीं। जब इसके बारे में सतीश को पता चला तो उन्होंने एक्ट्रेस का साथ देने का फैसला किया।

सतीश ने नीना गुप्ता को ये कहते हुए शादी का प्रपोजल दिया कि उन्हें अकेले बच्चा पैदा करने पर बदनामी सहनी पड़ेगी। इस पर एक्टर ने उनसे कहा कि अगर बच्चा सांवला हुआ तो लोगों को लगेगा कि ये बच्चा सतीश का ही है। ये सुनते ही नीना की आंखों में आंसू आ गए। वो भावुक हो गईं लेकिन, उन्होंने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया। 1989 में एक्ट्रेस ने बेटी मसाबा को जन्म दिया और इसके बाद वो विवियन के टच में रहीं लेकिन, उन्होंने बेटी की परवरिश अकेले ही की।

पहले से शादीशुदा थे सतीश कौशिक

वहीं, जब सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी का प्रपोजल दिया तो वो पहले से ही शादीशुदा थे। उन्हेंने प्रपोजल के 4 साल पहले ही 1985 में शशि कौशिक के साथ शादी की थी। ऐसे में जब नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी लॉन्च हुई तो इसके लॉन्चिंग इवेंट में सतीश से सवाल किया गया था कि जब सतीश कौशिक की वाइफ को इसके बारे में पता चला कि उन्होंने एक्ट्रेस को शादी का प्रस्ताव दिया था तो इस पर उनका कैसा रिएक्शन था? इस पर सतीश कौशिक ने जवाब दिया था कि उनकी पत्नी, नीना को जानती थीं और उनकी दोस्ती को भी समझती थीं। एक दोस्त होने के नाते नीना अक्सर उनके घर भी आती थीं। सतीश की पत्नी ने भी दोस्तों की इज्जत रखी और कोई नेगेटिव रिएक्शन नहीं दिया था।

हार्ट अटैक से हुआ था सतीश कौशिक का निधन

आपको बता दें कि सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च, 2023 को हुआ था। उनका निधन होली के अगले दिन हुआ था। वो होली सेलिब्रेशन के लिए गुरुग्राम आए थे। इस दौरान अचानक से उनके सीने में दर्द उठा था लेकिन, अस्पताल जाते हुए उन्होंने दम तोड़ दिया था। उनके मैनेजर ने ई-टाइम्स से बात करते हुए बताया था कि उनके आखिरी शब्द थे, ‘मुझे बचा लो, मुझे नही मरना। मैं वंशिका के लिए जीना चाहता हूं।’ सतीश का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था।

जब श्रीदेवी के सामने फूट-फूटकर रोने लगे थे सतीश कोशिक, फिर बोनी कपूर ने दिवंगत एक्टर से कही थी ये बात