सारा अली खान (Sara Ali khan) इन दिनों फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में हैं। इस मूवी के जरिए एक्ट्रेस पहली बार विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया है। वो इसके प्रमोशन में काफी बिजी हैं। इसी बीच अब सारा की पर्सनल लाइफ से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली है। इस खबर के सामने आने के बाद इनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, पिछले काफी दिनों से सारा अली खान डेटिंग की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। इस दौरान उनका नाम भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ जुड़ा था। इनके अफेयर की खबरें मीडिया में खूब रही हैं। ऐसे में अब दोनों को लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। टेली चक्कर की रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि अब दोनों ने अपनी राहें भी जुदा कर ली है। सोशल मीडिया पर कमेंट्स और लाइक्स से अक्सर सेलेब्स की रिलेशनशिप के कयास लगाए जाते रहे हैं। मगर अब दोनों ने अनफॉलो कर दिया है, जिसकी सीधा संकेत है कि उनका ब्रेकअप हो गया है। हालांकि, इस पर दोनों स्टार्स की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।

सचिन तेंदुलकर की बेटी संग भी जुड़ चुका नाम

आपको बता दें कि क्रिकेटर शुभमन गिल की पर्सनल लाइफ हॉट टॉपिक रही है। सारा अली खान से पहले उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी आई थी। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि वो दोनों साथ में एक हेल्दी और फ्रेंडली रिलेशनशिप शेयर करते हैं। अब सारा अली खान के साथ ब्रेकअप की खबरों ने लोगों को कंफ्यूज कर दिया है कि आखिर शुभमन डेट किसे कर रहे हैं? इस पर उनका कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

टॉक शो से उड़ी थी अफेयर की अफवाह

शुभमन गिल और सारा अली खान की रिलेशनशिप की खबरें तब चर्चा में आ गईं। जब क्रिकेटर ने सोनम बाजवा के टॉक शो ‘दिल दिया गल्लां’ में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने मजेदार सवालों के जवाब दिए थे। उन्होंने सारा अली खान को बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस बताया था। साथ ही रिलेशनशिप के सवाल पर कहा था कि ‘सारा का सारा सच बोल रहा हूं। शायद हां, शायद नहीं…।’ इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों को हवा मिली थी और खूब चर्चा रही थी।