बॉलीवुड की जॉली एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सारा ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख कर पता लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस इन दिनों वैकेशन मोड में चल रही हैं। सारा की इन तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आए हैं। सारा के इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं।
सारा इन दिनों इस्तांबुल में हैं और वहां से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। सारा ने ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस में फोटो शेयर करते हुए किस वाला इमोजी पोस्ट किया है। फोटो में सारा एक किले में नजर आ रही हैं।
उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ गले में मोटी गोल्डन चेन पहनी है और आंखों पर डार्क ब्राउन चश्मा पहना हुआ है। एक तस्वीर में वो खड़ी हैं और दूसरी में बैठकर पोज दे रही हैं।
इसके अलावा सारा ने ऑफ व्हाइट कलर की ब्रालेट और पैंट में फोटोज शेयर की हैं। फोटो में सारा का लुक काफी बोल्ड लग रहा है। सारा ने दो तस्वीरों में ओवर कोट भी पहना है। इसके अलावा गले में पतली गोल्डन चेन के अलावा बड़े व्हाइट मोतियों की माला भी पहनी है। सारा ने हाथ में भी ब्रेस्लेट पहना है। इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए सारा ने लिखा,”’ट्रैवल ही एकमात्र ऐसी चीज है जिसे आप खरीदते हैं जो आपको अमीर बनाती है’।
सारा ने करीब एक हफ्ते पहले स्विमिंग पूल की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने रंगीन बिकिनी पहनी हुई थी। इस तस्वीर पर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लिखा था,”उफ्फ।”सारा ने अपने दोस्तों के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अलग अलग अवतार में नजर आ रही हैं। सारा की इन तस्वीरों पर 9 लाख से भी अधिक लाइक्स आए हैं।
सारा, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में बेहद कम समय में अपना बड़ा नाम कमा लिया है। सारा को आखिरी बार अतरंगी रे में देखा गया था। जिसमें उनके साथ धनुष और अक्षय कुमार भी थे।
इस फिल्म में सारा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। हालांकि फिल्म बॉक्सऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि सारा के पास कुछ फिल्में पाइपलाइन में हैं। जिनमें से एक फिल्म में वो विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।