Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नही हैं। सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर नया मुकाम हासिल किया है। देसी क्वीन सपना चौधरी के लाखों में फैंस हैं जो उनके हुनर की काफी तारीफ करते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 11 में भी देखा गया था। शो के होस्ट सलमान खान बिग बॉस के दौरान सपना से काफी इम्प्रेस दिखाई दिए थे और उन्होंने डांसिंग क्वीन की जमकर तारीफ भी की थी।

बिग बॉस में एन्ट्री के दौरान सलमान खान ने हाथ जोड़कर सपना का स्वागत किया था। शो के दौरान सलमान खान ने बताया था कि फैंस सबसे ज्यादा शो में सपना की एन्ट्री का इंतजार कर रहे थे। सलमान खान ने कहा, ‘जब सपना चौधरी बिग बॉस के ऑडिशन के लिए आई थीं तो हर कोई उनके साथ फोटो लेना चाहता था। जिसके चलते वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई थी यहां तक कि हमारे गार्ड भी सपना को देखने के लिए उमड़ पड़े थे।’

बता दें कि सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 जीत तो नही पाईं लेकिन वहां पर भी उन्होंने सबको अपनी अदाओं से दीवाना जरूर बना लिया था। बिग बॉस के दौरान सपना चौधरी ने अक्षय कुमार और सलमान खान संग उनकी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ के गाने पर भी ठुमके लगाए थे। सपना के इस डांस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था।

सपना का नया गाना वायरल: हाल ही में सपना का नया गाना ‘जलेबी’ यू-ट्यूब पर फैंस के सामने आया है। आते ही गाने ने धूम मचा दी है। सपना चौधरी के इस गाने की थीम फैंस को बहुत पसंद आ रही है। सपना चौधरी के कुछ बेहद पॉपुलर गाने चूंनरी जैपुर तैं मंगवाई, गजबन पाणी, सूलफा, छोरी बिंदास, इंग्लिश मिडियम पढ़ी, तेरी नाची नाचूं सू औऱ चेतक हैं। ‘हरियाणा की शान’ कही जाने वालीं सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक हिट गाने आए दिन खूब वायरल होते हैं।