Sapna Chaudhary: दिल्ली और दिल्ली से सटे इलाके यानी दिल्ली एनसीआर प्रदूषण (Delhi Air Emergency) के खतरनाक स्तर को झेल रहा है। हरियाणा भी इसके जद से बाहर नहीं है। यहां की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) भी इस जहरीली हवा को लेकर लोगों के फिक्र की बात की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सपना अपने अपार्टमेंट के बगीचे में दिख रही हैं। हमेशा ग्लैमरस रूप में नजर आने वाली सपना चौधरी इस वीडियो में काफी फॉर्मल कपड़े में दिख रही हैं। जमीन पर बैठीं, हाथ में खुरपी लेकर सपना मिट्टी कोड़ रही हैं और नीम का पेड़ लगा रही हैं।
सपना नीम का पेड़ लगाने के बाद वीडियो के अगले हिस्से में प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों की फिक्र करतीं और इससे निजात पाने के लिए लोगों को एक काम करने की भी अपील करती हैं। सपना कहती हैं- सभी को शायद बखूबी दिख रहा होगा कि अभी कितना प्रदूषण फैला हुआ है। तो इससे निजात पाने के लिए हमें ही कुछ ना कुछ करना पड़ेगा। हमे एक एक पेड़ लगाना पड़ेगा। सभी को हरियाणा दिवस की शुभकामना।
मालूम हो कि नीम का पेड़ उन शीर्ष के पेड़ों में शुमार है जो प्रदूषण से काफी बचाव करता है। जानकारी के लिए बता दें कि नीम का पेड़ एक दिन में 20 घंटों से ज्यादा समय तक ऑक्सीजन का निर्माण करता है। इसके अलावा पीपल, बरगद, तुलसी भी काफी मात्रा में ऑक्सीजन का निर्माण करते हैं। प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है। बात करें प्रदूषण के स्तर की तो आनंद विहार इलाके में रविवार दोपहर तीन बजे पीएम 2.5 का स्तर 999 से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदूषण से मंगलवार को थोड़ी बहुत निजात मिलने वाली है।
