Sanya Malhotra: आमिर खान की ‘दंगल’ से फेम पाने वाली सान्या मल्होत्रा 28 साल की हो चुकी हैं। सान्या बेहद शांत किस्म की हैं लेकिन अपने जन्मदिन में वह पार्टी करना बहुत पसंद करती हैं, सान्या बताती हैं कि वैसे तो वह बहुत शर्मीली हैं लेकिन बर्थडे के वक्त वह काफी खुल जाती हैं। सान्या ने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वह अपने जन्मदिन के मौके पर उन्ही लोगों को पार्टी में एंटर होने देती थीं जो गिफ्ट लाते थे। वहीं वह अपने बर्थडे वाले दिन चुनिंदा लोगों को ही डांस करने का मौका देती थीं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक- ‘बचपन में मैं हमेशा से अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड रहती थी। वैसे मैं बहुत शर्मीली किस्म की हुआ करती थी। लेकिन अपने बर्थडे के टाइम पर मैं बहुत ‘मीन’ किस्म की हो जाती थी। मैं पूरे स्कूल को इंवाइट करती थी। मैं डिसाइड करती थी कि कौन डांस करेगा और कौन नहीं। कोई भी रैंडमली नहीं जा सकता था फ्लोर पर।’

सान्या ने आगे कहा- ‘किसी को भी बिना गिफ्ट के आने की इजाजत नहीं हुआ करती थी। मुझे याद है एक बार मैंने घर में पार्टी रखी थी और एक दोस्त बिना गिफ्ट के पार्टी में आ गई थी, तो मैंने उसके फेस पर कहा था- बिना गिफ्ट के बर्थडे पर कौन आता है? और वो हंसने लगी।’

25 फरवरी 1992 को दिल्ली में जन्मीं सान्या बेहद खूबसूरत बेलेट और कॉन्टेंपरेरी डांसर हैं। वह अब तक बॉलीवुड में कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। स्पोर्ट्स फिल्म Dangal साल 2016 में आई थी। इस फिल्म में उन्होंने खिलाड़ी बबीता कुमारी का किरदार निभाया था। उन्होंने इसके बाद कॉमेडी फिल्म में अपना अनोखा रंग दिखाया। आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बधाई हो (Badhaai Ho) में साल 2018 में सान्या ने काम किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई।

ग्रेजुएशन करने के बाद सान्या मल्होत्रा ने डांस रिएलिटी शो Dance India Dance में भी पार्टिसिपेट किया था। शो में उन्होंने टॉप 100 में अपनी खास जगह बनाई थी। इसके बाद सान्या मुंबई आ गईं। सान्या ने इसके बाद मुंबई में कई सारे ऑडिशन दिए। कैमरा पर्सन असिस्टेंट के तौर पर भी उन्होंने टेलीविजन कमर्शियल्स के लिए काम किया। साल भर तक वह एडवर्टाइजिंग में रहीं। इसके बाद उन्हें मुकेश छाबरा (कास्टिंग डायरेक्टर) ने बुलाया। सान्या इस बीच नितेश तिवारी की बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म दंगल के लिए सलेक्ट हो गईं। फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख भी थीं।