अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने दिवाली के मौके पर मुंबई के जुहू में बेव्यू बिल्डिंग (Bayview Building) में अपना एक नया घर खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो घर पहले समीर भोजवानी का था जिसे अब सान्या ने करोड़ों में खरीद लिया है। बताया जा रहा है कि इसी के साथ ही सान्या ऋतिक रोशन की पड़ोसी बन गईं हैं।
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सान्या मल्होत्रा ने जुहू के इस शानदार घर को अपने पिता सुनील कुमार मल्होत्रा के साथ मिलकर 14.3 करोड़ में खरीदा है। बताया जा रहा है कि उसी बिल्डिंग में ऋतिक रोशन के दो घर हैं। ऋतिक के दोनों घरों की कीमत, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 100 करोड़ है।
साल 2018 में सान्या मल्होत्रा ने मैक्सिमम सिटी में एक फ्लैट खरीदा था। सान्या दिल्ली की हैं, और उन्होंने मुंबई में घर क्यों खरीदा? पूछने पर सान्या ने बताया था, ‘इस जगह को खरीदने से पहले मैं एक बेडरूम के अपार्टमेंट में रहती थी। इस बड़े घर में आने के पीछे वजह है कि मैं चाहती थी मेरा परिवार जब भी चाहे दिल्ली से यहां आकर मेरे साथ ही आराम से रहे।’
उन्होंने आगे कहा था, ‘पहले तो मैं इसे लेकर थोड़ी असमंजस में थी, पैसों को लेकर पीछे हट रही थी। लेकिन मेरे पिता ने मुझे समझाया कि मुझे रेंट पर रहने के बजाय अपने घर में इंवेस्ट करना चाहिए।’
सान्या मल्होत्रा के काम की बात करें तो वो जल्द ही अभिमन्यु दसानी के साथ नेटफ्लिस की फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ में नजर आएंगी। करण जौहर की यह फिल्म 5 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी।