Sanoj Mishra Exclusive Interview: ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्म बना चुके डायरेक्टर सनोज मिश्रा इस साल 2025 की शुरुआत में अपनी फिल्म से ज्यादा मध्य प्रदेश की मोनालिसा को लेकर ज्यादा लाइमलाइट में रहे। महाकुंभ 2025 में वायरल गर्ल के नाम से फेमस हुई मोनालिसा को उन्होंने अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ ऑफर की, जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में रहे। ऐसे में अब वो विवादों में बने हुए हैं उन पर आरोप है कि उन्होंने छोटे से कस्बे से आने वाली एक लड़की को हीरोइन बनने का झांसा देकर उनके साथ रेप किया है। दिल्ली के नबी करीब थाना ने उन्हें अरेस्ट किया है। इस विवाद के बीच ही उनका जनसत्ता को दिया विवादित इंटरव्यू वायरल होने लगा है, जिसमें उन्होंने हेमा कमेटी रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि लड़कियां जब जरूरतमंद होती हैं तो वो हर सीमा को पार कर जाती हैं। चलिए बताते हैं क्या कुछ कहा था।

दरअसल, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज के दौरान जनसत्ता पहुंचे थे। इस दौरान वो अपने लापता होने की खबरों को लेकर काफी चर्चा में थे। इस इंटरव्यू में उनसे गायब होने के पीछे की वजह से लेकर हेमा कमेटी रिपोर्ट तक के बारे में बात किया गया था। इतना ही नहीं, निर्देशक ने भोजपुरी स्टार रवि किशन तक को लेकर विवादित बयान दे दिया था। इसी में से अब जब वो रेप के केस में अरेस्ट हुए हैं तो हेमा कमेटी रिपोर्ट पर दिया विवादित बयान वायरल होने लगा है।

सनोज मिश्रा से इंटरव्यू के दौरान हेमा कमेटी रिपोर्ट और मीटू मोमेंट के तहत होने वाले खुलासे को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, ‘इसमें मैं बॉलीवुड की तरफ से सफाई नहीं देना चाहूंगा। ऐसी घटना हर इंडस्ट्रीज में होती हैं। बॉलीवुड में थोड़ी ज्यादा होती हैं। दूसरी चीज हमें उस एंगल से भी सोचना चाहिए कि जब जरूरतमंद लड़कियां होती हैं तो वो हर शर्तों और हर सीमाओं को पार कर जाती हैं। लेकिन, जब वही थोड़ी बड़ी हो जाती हैं तो फिर जाकर वो दुखड़ा रोने लग जाती हैं। देखिए बात तो ये है कि आपने अपना दायरा और अपनी चीजें कहां से शुरू किया है। आपको अपने जैसे लोग भी मिलते हैं। आप थोड़ा संयमित रहिए। बहुत ज्यादा शॉर्टकट जाने के चक्कर में ये चीजें होती हैं और बाद में इसे मीटू कहा जाता है। बाद में कहा जाता है कि ऐसा हो गया। ये बहुत कुछ आपकी इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है। आपको कोई जबरदस्ती कुछ नहीं कर सकता है। ये सब प्रोपगेंडा है मैं इन सबमें ज्यादा विश्वास नहीं करता हूं। मेरा इन सबसे कभी पाला नहीं पड़ा।’

सिर कलम कर देना चाहिए- सनोज मिश्रा

इसके साथ ही जब सनोज मिश्रा को काउंटर किया गया कि कुछ लड़कियां कहती हैं कि उनके कमरे जबरन घुसकर उनके साथ जबरदस्ती की गई तो इस पर आप क्या कहेंगे अगर ये प्रोपगेंडा है तो? इसके जवाब में निर्देशक ने कहा था, ‘तो आपने FIR क्यों नहीं किया। आपने उसका सर क्यों नहीं फोड़ दिया? सिर कलम कर देना चाहिए था। अब जब आप बुड्ढी हो गई हो आपको कोई पूछ नहीं रहा है तो आप मीडिया में आने के लिए और अपने आपको ग्लैमराइज करने के लिए अब आपके अंदर बहुत ज्यादा समाज सेवा आ गई है। अब आप रेव्यूलेशन लाना चाहते हो। ये तो गलत बात है। मैं नहीं मानता इन सब चीजों को।’

रेप केस में अरेस्ट हैं सनोज मिश्रा, हीरोइन बनाने का दिया झांसा

अब डायरेक्टर सनोज मिश्रा खुद पर लगे रेप के केस को लेकर चर्चा में हैं। मामला दिल्ली के नबी करीम थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने उन्हें अरेस्ट भी कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि निर्देशक ने उसे हीरोइन बनाने का झांसा दिया और फिल्म रिसॉर्ट ले गए। पीड़िता ने ये भी दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया गया। इतना ही नहीं, FIR में ये भी बताया गया कि सनोज ने उसकी आपत्तिजनक फोटोज और वीडियोज बना लिए, जिसके बाद धमकी दी। अगर उसने विरोध किया तो वो इन्हें सार्वजनिक कर देंगे।

साउथ वर्सेस बॉलीवुड, ‘एम्पुरान’ या ‘सिकंदर’, ईद 2025 पर बॉक्स ऑफिस पर किसका चलेगा सिक्का?